Rajinikanth Birthday 2025: साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत का आज 75वां जन्मदिन है, और इस मौके पर उनके बारे में एक ऐसी बात पर नजर डालना दिलचस्प है, जिसे ज्यादातर लोग कम जानते हैं. फिल्मों में उनकी धांसू स्टाइल और दमदार स्क्रीन प्रेजेंस के पीछे एक ऐसा साइड भी है, जो बेहद शांत, आध्यात्मिक और पहाड़ों से जुड़ा हुआ है. रजनीकांत सालों से वक्त निकालकर हिमालय की ओर स्पिरिचुअल यात्रा पर जाते रहे हैं. शूटिंग के बीच वे लंबा ब्रेक लेते हैं और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में साधु–संतों के बीच समय बिताते हैं. उनका कहना है कि ये यात्राएं उन्हें अंदर से नई ऊर्जा और सुकून देती हैं, इसलिए अब ये उनकी लाइफ का जरूरी हिस्सा बन चुकी हैं.
रजनीकांत को पहचानना हो जाएगा मुश्किल

कुछ ही दिनों पहले वे ऋषिकेश के स्वामी दयानंद आश्रम पहुंचे थे. वहां संतों से मुलाकात की, गंगा किनारे बैठकर मेडिटेशन किया और शाम को गंगा आरती में शामिल हुए. वायरल फोटोज में वे इतने सिंपल कपड़ों में दिखे कि पहली नजर में पहचानना भी मुश्किल हो जाए. कोई स्टार फील नहीं, बस एक शांत चेहरे वाला इंसान, जो गंगा किनारे बैठकर खुद से मिलने की कोशिश कर रहा हो.
गुफा में ध्यान करते तस्वीर आई थी सामने

रजनीकांत का हिमालय से जुड़ाव यहीं खत्म नहीं होता. वे अल्मोड़ा के द्वाराहाट और डुनागिरि की पहाड़ियों में मौजूद महावतार बाबाजी की गुफाओं में भी ध्यान करते दिखाई दे चुके हैं. ये जगह क्रिया योग साधकों के लिए बेहद खास मानी जाती है. यहां वे कई दिनों तक आश्रम में रहकर सिर्फ साधना और चुप्पी पर फोकस करते हैं.
हिमालय की यात्राएं जमीन से जोड़ती हैं
रजनीकांत कई बार अपने इंटरव्यूज में कह चुके हैं कि शोहरत और पैसे से बाहर–भीतर दोनों तरह की शांति नहीं मिलती. उनके लिए असली राहत मेडिटेशन और आध्यात्मिकता में है. शायद इसलिए हिमालय की ये यात्राएं उन्हें हर बार फिर से जमीन से जोड़ देती हैं और स्क्रीन पर वापस लौटने की ताकत भी देती हैं.
170 से अधिक फिल्मों में किया काम
सुपरस्टार रजनीकांत ने करीब 50 साल के करियर में 170 से अधिक फिल्मों में काम किया है और तमिल के साथ हिंदी, तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में भी अच्छा नाम कमाया है. कई फिल्मों ने रिकॉर्ड तोड़े, उनकी स्टाइल और डायलॉग डिलीवरी इतनी पॉपुलर हुई कि उन पर जोक्स, मीम्स और फैन-स्टाइल वीडियो की अलग दुनिया बन गई, जो आज भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड होती रहती हैं.

