New Bhojpuri Song: भोजपुरी गाने में रंगदारी और भौकाली का अलग क्रेज है. हर सिंगर इस अंदाज को अपनाना चाहता है. भोजपुरी के चहेतों को भी यह काफी पसंद आता है. एक बार फिर जानेमाने वायरल सिंगर टुनटुन यादव ने रंगदार अंदाज में गाना गाया है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. हाल ही में टुनटुन यादव का नया भोजपुरी गाना “रायफल से खूंटा ठोकाला” गाना रिलीज हुआ है. इसे 8 दिसंबर 2025 को यूट्यूब पर अपलोड किया गया है. गाने का टाइटल ही ऐसी भाषा में है जो सीधे दबंग, रंगदारी और देहाती एक्शन फील क्रिएट करता है.
गाने के बारे में…
गाना: रायफल से खूंटा ठोकाला (Raifal Se Khunta Thokala)
सिंगर: टुनटुन यादव
रिलीज डेट: 8 दिसंबर 2025
रंगदार थीम पर बना है गाना
टुनटुन यादव के इस गाने को डीजे–फ्रेंडली बीट्स के साथ तैयार किया गया है, जो सीधे बरात और पार्टियों वाली प्लेलिस्ट को टारगेट करता है. लिरिक्स के जरिए पूरा दबंग और रंगदार वाली इमेज बनाने की कोशिश की गयी है. आजकल सोशल मीडिया पर रंगदारी थीम वाले भोजपुरी गानों का काफी ट्रेंड है. इंस्टाग्राम और फेसबुक पर गाने के कई रील्स शेयर हो रहे हैं, जहां “रायफल से खूंटा ठोकाला” लाइन को बैकग्राउंड साउंड की तरह यूज किया जा रहा है.
यूट्यूब पर पवन सिंह का जलवा
दूसरी तरफ पावर स्टार के नाम से मशहूर भोजपुरी एक्टर और सिंगर पवन सिंह का नया गाना ‘राजा रंगबाज’ यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है. सॉन्ग में वह खुशी कक्कड़ संग रोमांस करते दिख रहे हैं. खुशी साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं और उनपर ये लुक सूट कर रहा है.
यह भी पढ़ें: Bhay The Gaurav Tiwari Mystery: अलमाइटी मोशन पिक्चर्स की थ्रिलर रिलीज से पहले बनी सेंटर ऑफ अट्रैक्शन, जानें खासियत

