19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

New Bhojpuri Song: रायफल से खूंटा ठोकते नजर आए टुनटुन यादव, काला चश्मा और लेदर जैकेट से जमाया रंगदार लुक

New Bhojpuri Song: टुनटुन यादव का नया भोजपुरी गाना रायफल से खूंटा ठोकाला रंगदारी थीम और डीजे बीट्स के साथ दर्शकों को खूब अट्रैक्ट कर रहा है. सोशल मीडिया पर इसका क्रेज बढ़ा है जबकि पवन सिंह का राजा रंगबाज भी अभी ट्रेंड में है. पढे़ं पूरी खबर…

New Bhojpuri Song: भोजपुरी गाने में रंगदारी और भौकाली का अलग क्रेज है. हर सिंगर इस अंदाज को अपनाना चाहता है. भोजपुरी के चहेतों को भी यह काफी पसंद आता है. एक बार फिर जानेमाने वायरल सिंगर टुनटुन यादव ने रंगदार अंदाज में गाना गाया है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. हाल ही में टुनटुन यादव का नया भोजपुरी गाना “रायफल से खूंटा ठोकाला” गाना रिलीज हुआ है. इसे 8 दिसंबर 2025 को यूट्यूब पर अपलोड किया गया है. गाने का टाइटल ही ऐसी भाषा में है जो सीधे दबंग, रंगदारी और देहाती एक्शन फील क्रिएट करता है.

गाने के बारे में…

गाना: रायफल से खूंटा ठोकाला (Raifal Se Khunta Thokala)

सिंगर: टुनटुन यादव

रिलीज डेट: 8 दिसंबर 2025 ​

रंगदार थीम पर बना है गाना 

टुनटुन यादव के इस गाने को डीजे–फ्रेंडली बीट्स के साथ तैयार किया गया है, जो सीधे बरात और पार्टियों वाली प्लेलिस्ट को टारगेट करता है. लिरिक्स के जरिए पूरा दबंग और रंगदार वाली इमेज बनाने की कोशिश की गयी है. आजकल सोशल मीडिया पर रंगदारी थीम वाले भोजपुरी गानों का काफी ट्रेंड है. इंस्टाग्राम और फेसबुक पर गाने के कई रील्स शेयर हो रहे हैं, जहां “रायफल से खूंटा ठोकाला” लाइन को बैकग्राउंड साउंड की तरह यूज किया जा रहा है.

यूट्यूब पर पवन सिंह का जलवा

दूसरी तरफ पावर स्टार के नाम से मशहूर भोजपुरी एक्टर और सिंगर पवन सिंह का नया गाना ‘राजा रंगबाज’ यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है. सॉन्ग में वह खुशी कक्कड़ संग रोमांस करते दिख रहे हैं. खुशी साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं और उनपर ये लुक सूट कर रहा है.

यह भी पढ़ें: Bhay The Gaurav Tiwari Mystery: अलमाइटी मोशन पिक्चर्स की थ्रिलर रिलीज से पहले बनी सेंटर ऑफ अट्रैक्शन, जानें खासियत

यह भी पढ़ें: Arvind Akela Kallu New Song Fulgobhi: अरविंद अकेला का नया गाना ‘फुलगोबी’ फैंस को कर रहा दीवाना, कल्लू और त्रिशा माधुकर की केमिस्ट्री ने मचाया धमाल

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel