Raid 2 First Song Out: अजय देवगन और रितेश देशमुख की फिल्म ‘रेड 2’ 1 मई को रिलीज होने वाला है. कुछ दिनों पहले फिल्म का ट्रेलर भी जारी किया गया था, जिसे दर्शकों से बहुत अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है. अब इस फिल्म का आज पहला गाना रिलीज कर दिया गया है. फिल्म के ट्रेलर में भी इस गाने की झलक दिखाई गई थी, जिससे लोग इस गाने को सुनने के लिए एक्साइटेड थे. स्त्री 2 में तमन्ना भाटिया का गाना ‘आज की रात’ की तरह इस गाने के भी हिट होने की उम्मीद है.
नशा गाने में दिखा तमन्ना का बोल्ड और अट्रैक्टिव लुक
गाने में तमन्ना भाटिया अपने शानदार मूव्स से लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रही है. स्त्री 2 में उन्होंने शमा के किरदार में खूब सुर्खियां बटोरी थी और उनका गाना सुपरहिट साबित हुआ था. 2 मिनट 56 सेकंड का इस गाने में उनका बेली डांस, गोल्डन और वाइट कलर का अट्रैक्टिव ऑउटफिट और हवा में लहराते बाल गाने को और भी ज्यादा शानदार बना देते है. इस गाने को जानी ने लिखा है और जैस्मीन सैंडलस, सचेत टंडन, दिव्या कुमार और सुमनथो मुखर्जी ने इस गाने को गाया है. गाने का म्यूजिक वाइट नॉइज क्लेक्टिव्स ने दिया है और कोरियोग्राफ पीयूष-शाजिया ने किया है.
फैंस को है हनी सिंह के गाने का इंतजार
टी सीरीज ने इस गाने के पोस्टर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘ये #नशा कभी न उतरे, हर दिल एक ही @tamannaahspeaks!’ रिलीज होते ही कमेंट में कई यूजर्स ने अपनी राय देना भी शुरू कर दी है. कुछ यूजर्स हनी सिंह के गाने का भी इंतजार कर रहे है क्योंकि फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने से पहले तमन्ना और हनी सिंह के गाने की खबर आई थी. आपको बता दें, यह फिल्म 2019 की रेड की दूसरी किस्त है. फिल्म में अजय देवगन के साथ रितेश देशमुख, वाणी कपूर, सौरभ शुक्ला, सुप्रिया पाठक, रजत कपूर और कई कलाकार शामिल है.
ये भी पढ़ें: द लीजेंड ऑफ हनुमान से लेकर पंचायत तक, नए सीजन के साथ इन सीरीज की होगी वापसी