27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Phir Aayi Hasseen dillruba में नजर आएंगे भोजपुरी एक्टर मनोज टाइगर, क्लाइमेक्स की शूटिंग को बताया डरा देने वाला अनुभव

phir aayi hasseen dillruba का हिस्सा भोजपुरी फिल्मों के पॉपुलर एक्टर मनोज टाइगर भी हैं. इस इंटरव्यू में उन्होंने इस फिल्म से जुड़ने की चुनौतियों और शूटिंग अनुभवों को सांझा किया है

phir aayi hasseen dillruba फिल्म आज नेटफ्लिक्स पर दस्तक देने जा रही है. तापसी पन्नू ,विक्रांत मेस्सी, जिमी शेरगिल स्टारर इस फिल्म इस सीक्वल फिल्म में भोजपुरी एक्टर मनोज टाइगर भी अभिनय करते नजर आएंगे. वह इस सीक्वल फिल्म में पुलिस वाले की भूमिका में हैं. वह पुलिस की उस यूनिट का हिस्सा है,जिसके शक के घेरे में रानी यानी तापसी पन्नू हैं.मनोज टाइगर खुश हैं कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री ने भी उनको नोटिस करना शुरू कर दिया है.इस फिल्म से जुड़ाव और शूटिंग अनुभव पर उर्मिला कोरी से हुई बातचीत 


आदित्य श्रीवास्तव के साथ खास है बॉन्डिंग

इस फिल्म की शूटिंग में मुझे बहुत मजा आया. मेरे ज्यादातर सीन आदित्य श्रीवास्तव के साथ है. मैं बताना चाहूंगा कि मैं उनके साथ फिल्म कालो में काम कर चुका हूं. उसमें मैं बस कंडक्टर की भूमिका निभाई थी, तो वहां की बॉन्डिंग इस फिल्म में भी बहुत कम आई.हमने  साथ में बहुत समय बिताया.वैसे सनी कौशल, तापसी पन्नू ,विक्रांत मैसी और जिमी सर की भी मैं तारीफ करूंगा. वे लोग बहुत सपोर्टिव रहे हैं.इस फिल्म की बहुत सारी शूटिंग रात में हुई है. हम सब साथ में मिलकर गप्पे मारते थे.काम भी करते थे. इस फिल्म के निर्देशक जयवंत देसाई है वह कमाल के निर्देशक है. वह बहुत ही जमीन से जुड़े हुए इंसान है. वह काम को लेकर बहुत ज्यादा फोकस थे. उनसे यह चीज सीखने वाली थी.

7716
Phir aayi hasseen dillruba में नजर आएंगे भोजपुरी एक्टर मनोज टाइगर, क्लाइमेक्स की शूटिंग को बताया डरा देने वाला अनुभव 2

क्लाइमेक्स सीन की शूटिंग थी मुश्किल 

इस फिल्म की पूरी शूटिंग आगरा और मथुरा में हुई है. मैंने 25 दिनों तक काम किया।इस फिल्म के सबसे मुश्किल सीन  की बात करूं तो जो रेलवे ट्रैक में क्लाइमैक्स सीन शूट हुआ है.जहां से तापसी पन्नू और विक्रांत मैस्सी पानी में कूदते हैं. उसकी शूटिंग बहुत मुश्किल थी. हम लोग रात में इसकी शूटिंग कर रहे थे और असली रेलवे ट्रैक था,तो कई बार ऐसा होता था की ट्रेन आती जाती थी तो जब इसका अनाउंस किया जाता था कि  ट्रेन आ रही है आप लोग हट जाए.यह मेरे लिए बहुत मुश्किल होता था क्योंकि मेरा शरीर बहुत मोटा था और मैं जल्दी से भाग नहीं पाता था. उस पूरे सीक्वेंस  की पूरी शूटिंग 3 दिन में हुई थी. मैं आपको बात नहीं सकता कि मैं तीन रातों तक कितना डरा हुआ था.

मुकेश छाबड़ा को लगा भोजपुरी इंडस्ट्री से हूँ तो एक्टिंग नहीं कर पाऊंगा

 मैं  इस फिल्म  का हिस्सा ऑडिशन के जरिए ही बना हूं .कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने मेरा  ऑडिशन लिया था. मैं इस बात को मानूंगा कि मुकेश छाबड़ा  शुरुआत में  मुझे एंटरटेन नहीं करते थे. उन्हें लगता था कि भोजपुरी फिल्मों से है क्या ही एक्टिंग करेगा। मैंने उन्हें कहा कि आप मेरा ऑडिशन ले ले. उन्होंने ऑडिशन लिया ,तो फिर उन्होंने मेरे अभिनय को नोटिस किया और उसके बाद वह मुझे रिकमेंड करने लगे.दरअसल  कास्टिंग डायरेक्टर्स के बीच में भोजपुरी इंडस्ट्री की इमेज अच्छी नहीं है. वैसे भोजपुरी इंडस्ट्री ने खुद ही अपनी इमेज खराब की है.भोजपुरी में अच्छे लेखक और  अच्छे निर्देशक नहीं है और जो अच्छे लेखक लेखक और डायरेक्टर है. उनकी इज्जत बड़े सितारे करते नहीं है. भोजपुरी इंडस्ट्री में ज्यादातर नॉन एक्टर है.थिएटर से जुड़े गिने-चुने एक्टर हैं. संजय पांडेय, सुशील सिंह, अवधेश मिश्रा,देव सिंह, किरण यादव, प्रकाश ऐसे कुछ चुनिंदा रंगमंच के कलाकार हैं. हीरोइन में  रिचा दीक्षित और रितु सिंह यह लोग भास्कर नाट्य अकादमी से पास आउट होकर भोजपुरी इंडस्ट्री से जुड़े है. क्या है कि आप अगर गंदा नाला में दो-तीन बाल्टी दूध डालेंगे तो दूध तो गायब हो जाएगा. यही भोजपुरी के साथ भी हुआ है,लेकिन मैं भविष्य को लेकर आश्वस्त हूं ,अच्छे निर्देशक आ रहे हैं.चीजें बदलेंगी चार से 5 साल लगेगा.

भोजपुरी फिल्मों को कभी नहीं छोडूंगा 

 अभी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में भी अच्छा काम मिलना शुरू हो गया है. लोगों ने मुझे नोटिस करना शुरू कर दिया है.आने वाले  साल में मेरी वेब सीरीज दोपहिया अमेजॉन प्राइम पर रिलीज होगी. इसमें मेरे साथ गजराज राव, रेणुका शहाणे, यशपाल शर्मा जैसे कलाकार है. इस सीरीज में मेरी अहम भूमिका है.वैसे मैं हिंदी और भोजपुरी में बैलेंस बनाकर चलूंगा.अगर लोग सोचते हैं कि मेरा फोकस अब हिंदी प्रोजेक्ट पर ही पूरी तरह से होनेवाला है , तो वह गलत है भोजपुरी ने मुझे जिंदा रखा है. भोजपुरी तो मेरी मां है.मैं भोजपुरी को कभी नहीं छोडूंगा बल्कि अगर मेरे पास अच्छे पैसे आएंगे तो मैं प्रोडक्शन हाउस शुरू करूंगा और बड़ी-बड़ी फिल्में बनाऊँ. भोजपुरी को लेकर मेरी बहुत प्लानिंग है.भोजपुरी में मैं रंगमंच भी करना चाहता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें