Pati Patni Aur Panga Winner: सेलिब्रिटी कपल रियलिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ को इस सीजन का विनर मिल गया है. शो कर्लस पर आता था और इसमें कई नामी चेहरे नजर आए. शो ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. शो को बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे और मुनव्वर फारूकी होस्ट करते थे. शो के विनर पॉपुलर कपल रुबीना दिलैक और अभिवन शुक्ला बन चुके हैं. कपल ने देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी को कड़ी टक्कर दी और ट्राफी अपने नाम कर ली.
‘पति पत्नी और पंगा’ के विनर बने रुबीना दिलैक और अभिवन शुक्ला
‘पति पत्नी और पंगा’ की ट्राफी रुबीना दिलैक और अभिवन शुक्ला बन गए हैं. टॉप 4 में रुबीना-अभिनव के अलावा देबिना बनर्जी – गुरमीत चौधरी, स्वरा भास्कर-फहाद अहमद, गीता फोगाट – पवन कुमार पहुंचे थे. हालांकि रुबीना और अभिनव ने सबको पीछे छोड़ते हुए ट्राफी पर कब्जा जमा लिया. जैसे ही शो के होस्ट सोनाली बेंद्रे और मुनव्वर फारूकी ने कपल को विनर घोषित किया, वैसे ही अभिनव अपनी खुशी रोक नहीं पाए और भांगड़ा करने लगे. रुबीना वहां खड़े होकर उन्हें देखती रही. अभिनव ने शो जीतने के बाद अपनी पत्नी को किस किया. उनका वीडियो भी सामने आया है.
शो जीतने के बाद क्या बोले कपल?
शो जीतने के बाद रुबीना दिलैक और अभिवन शुक्ला ने कहा, ‘पति पत्नी और पंगा के साथ धमाल’ हमारे लिए ज़िंदगी की भागदौड़ से दूर एक साथ समय बिताने का एक शानदार तरीका था. यह ट्रॉफी जीतना बेहद खास है. यह दर्शकों से मिले प्यार और हर उस जोड़े के सहयोगी जज्बे का नतीजा है जिन्होंने इस सफर को इतना मजेदार बना दिया.
‘पति पत्नी और पंगा’ में इन कपल्स ने लिया भाग
शो में स्वरा भास्कर-फहद अहमद, गीता फोगट-पवन सिंह, अभिषेक कुमार-ईशा मालविया, सुदेश लेहरी-ममता लेहरी, हिना खान-रॉकी जयसवाल और अविका गोर-मिलिंद चंदवानी ने भी भाग लिया था. शो के दौरान ही अविका और मिलिंद ने शादी की.
यह भी पढ़ें– De De Pyaar De 2 Box Office Records: बॉक्स ऑफिस पर चमकी ‘दे दे प्यार दे 2’, रकुल प्रीत की 7वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी

