OTT Releases This Week: मनोरंजन की दुनिया अब सिर्फ सिनेमाघरों तक सीमित नहीं रही. आजकल दर्शक घर बैठे ही नई-नई फिल्में और वेब सीरीज देखना पसंद करते हैं. हर हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कई तरह के कंटेंट रिलीज होते हैं – रोमांस, थ्रिलर, कॉमेडी से लेकर एक्शन और फैमिली ड्रामा तक. अगर आप भी सोच रहे हैं कि इस हफ्ते वीकेंड पर क्या देखें, तो हम आपके लिए लेकर आए हैं इस हफ्ते की सबसे बड़ी OTT रिलीज लिस्ट, जो आपका एंटरटेनमेंट दोगुना कर देगी.
My Life with the Walter Boys Season 2- August 28 Netflix
युवा अनाथ जैकी (निक्की रोड्रिग्ज) न्यूयॉर्क में छुट्टियां बिताने के बाद सिल्वर फॉल्स लौटती है. अब वह एलेक्स (एशबी जेंट्री) के साथ अपने रिश्ते सुधारने और कोल (नोआ लालोंडे) के साथ सीमाएं तय करने का फैसला करती है. पिछले सीजन में वह दोनों के बीच फंसी हुई थी. खास बात यह है कि नेटफ्लिक्स ने इस शो का तीसरा सीजन पहले ही कंफर्म कर दिया है.
Songs of Paradise- August 29 Amazon Prime Video
दानिश रेंजू का यह म्यूजिकल ड्रामा कश्मीरी गायिका राज बेगम से प्रेरित है. सबा आजाद और सोनी राजदान नूर बेगम का किरदार निभा रही हैं, जो अलग-अलग दौर में एक मशहूर गायिका थीं. नूर ने शादी-ब्याह में गाना शुरू किया और बाद में रेडियो पर कश्मीर की आवाज बन गईं. इस फिल्म में जैन खान दुर्रानी, शीबा चड्ढा, तारुक रैना और लिलेट दुबे भी अहम भूमिकाओं में हैं.
Better Man- August 29 Lionsgate Play
यह फिल्म ब्रिटिश गायक रॉबी विलियम्स की जिंदगी पर आधारित है. माइकल ग्रेसी की इस बायोपिक में एक मानवरूपी चिम्पांजी (जॉनो डेविस ने मोशन कैप्चर के जरिए निभाया) के जरिए गायक की कहानी दिखाई गई है. इसमें उनके करियर के उतार-चढ़ाव और मशहूर गानों के साथ उनकी जिंदगी को रोमांचक अंदाज में पेश किया गया है. भारत में यह पहली बार लायंसगेट प्ले पर रिलीज हो रही है.
The Thursday Murder Club on- August 28 Netflix
क्रिस कोलंबस की ओर से निर्देशित यह फिल्म रिचर्ड ओस्मान के मशहूर क्राइम नॉवेल पर आधारित है. इसमें हेलेन मिरेन, पियर्स ब्रॉसनन, बेन किंग्सले और सेलिया इमरी जैसे बड़े स्टार्स हैं. कहानी कूपर चेज रिटायरमेंट होम के चार बुजुर्गों की है, जो एक असली मर्डर केस में फंस जाते हैं और पुलिस से तेज सुराग ढूंढते हैं.
यह भी पढ़े: Naagin 7 Teaser: नए सीजन के साथ वापस लौटी ‘नागिन’, ‘नागिन 7’ के पहले टीजर ने बढ़ाई फैंस की एक्साइटमेंट

