18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

OTT Releases This Week: अगस्त के लास्ट वीक होगा खूब एंटरटेनमेंट, नेटफ्लिक्स से प्राइम वीडियो तक पर आएंगी कई लेटेस्ट रिलीजेज

OTT Releases This Week: अगस्त के इस आखिरी हफ्ते नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम और लायंसगेट प्ले पर कई दमदार फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं. देखें पूरी लिस्ट और जानें क्या देखें इस वीकेंड.

OTT Releases This Week: मनोरंजन की दुनिया अब सिर्फ सिनेमाघरों तक सीमित नहीं रही. आजकल दर्शक घर बैठे ही नई-नई फिल्में और वेब सीरीज देखना पसंद करते हैं. हर हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कई तरह के कंटेंट रिलीज होते हैं – रोमांस, थ्रिलर, कॉमेडी से लेकर एक्शन और फैमिली ड्रामा तक. अगर आप भी सोच रहे हैं कि इस हफ्ते वीकेंड पर क्या देखें, तो हम आपके लिए लेकर आए हैं इस हफ्ते की सबसे बड़ी OTT रिलीज लिस्ट, जो आपका एंटरटेनमेंट दोगुना कर देगी.

My Life with the Walter Boys Season 2- August 28 Netflix

युवा अनाथ जैकी (निक्की रोड्रिग्ज) न्यूयॉर्क में छुट्टियां बिताने के बाद सिल्वर फॉल्स लौटती है. अब वह एलेक्स (एशबी जेंट्री) के साथ अपने रिश्ते सुधारने और कोल (नोआ लालोंडे) के साथ सीमाएं तय करने का फैसला करती है. पिछले सीजन में वह दोनों के बीच फंसी हुई थी. खास बात यह है कि नेटफ्लिक्स ने इस शो का तीसरा सीजन पहले ही कंफर्म कर दिया है.

Songs of Paradise- August 29 Amazon Prime Video

View this post on Instagram

A post shared by prime video IN (@primevideoin)

दानिश रेंजू का यह म्यूजिकल ड्रामा कश्मीरी गायिका राज बेगम से प्रेरित है. सबा आजाद और सोनी राजदान नूर बेगम का किरदार निभा रही हैं, जो अलग-अलग दौर में एक मशहूर गायिका थीं. नूर ने शादी-ब्याह में गाना शुरू किया और बाद में रेडियो पर कश्मीर की आवाज बन गईं. इस फिल्म में जैन खान दुर्रानी, शीबा चड्ढा, तारुक रैना और लिलेट दुबे भी अहम भूमिकाओं में हैं.

Better Man- August 29 Lionsgate Play

यह फिल्म ब्रिटिश गायक रॉबी विलियम्स की जिंदगी पर आधारित है. माइकल ग्रेसी की इस बायोपिक में एक मानवरूपी चिम्पांजी (जॉनो डेविस ने मोशन कैप्चर के जरिए निभाया) के जरिए गायक की कहानी दिखाई गई है. इसमें उनके करियर के उतार-चढ़ाव और मशहूर गानों के साथ उनकी जिंदगी को रोमांचक अंदाज में पेश किया गया है. भारत में यह पहली बार लायंसगेट प्ले पर रिलीज हो रही है.

The Thursday Murder Club on- August 28 Netflix

क्रिस कोलंबस की ओर से निर्देशित यह फिल्म रिचर्ड ओस्मान के मशहूर क्राइम नॉवेल पर आधारित है. इसमें हेलेन मिरेन, पियर्स ब्रॉसनन, बेन किंग्सले और सेलिया इमरी जैसे बड़े स्टार्स हैं. कहानी कूपर चेज रिटायरमेंट होम के चार बुजुर्गों की है, जो एक असली मर्डर केस में फंस जाते हैं और पुलिस से तेज सुराग ढूंढते हैं.

यह भी पढ़े: Naagin 7 Teaser: नए सीजन के साथ वापस लौटी ‘नागिन’, ‘नागिन 7’ के पहले टीजर ने बढ़ाई फैंस की एक्साइटमेंट

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel