OTT Release This Week 15-21 December: दिसंबर का महीना जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे OTT प्लेटफॉर्म्स पर कंटेंट की बहार भी तेज हो गई है. अगर आप घर बैठे नई फिल्में और वेब सीरीज देखने का प्लान बना रहे हैं, तो यह हफ्ता आपके लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है. रोमांटिक कॉमेडी, हॉरर, क्राइम थ्रिलर, बोल्ड ड्रामा और हल्की-फुल्की कॉमेडी जैसे हर मूड के हिसाब से कुछ न कुछ नया रिलीज हो रहा है. ओटीटी पर इस हफ्ते कुल 8 ऐसी रिलीज आ रही हैं, जिन्हें आप देखना न भूलें. इसी बीच आइए जानते हैं, इस हफ्ते क्या-क्या खास देखने को मिलेगा.
Thamma
रिलीज डेट: 16 दिसंबर
कहां देखें: Prime Video
मैडॉक हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की अगली फिल्म ‘थामा’ इस हफ्ते सबसे ज्यादा चर्चा में है. आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की जोड़ी पहली बार इस अनोखे अंदाज में नजर आएगी. फिल्म में डर और हंसी का जबरदस्त तड़का है, जिसे देखकर आप हंसते-हंसते डर का भी अनुभव करेंगे.
Emily In Paris Season 5
रिलीज डेट: 18 दिसंबर
कहां देखें: Netflix
इंटरनेशनल कंटेंट पसंद करने वालों के लिए खुशखबरी है. ‘एमिली इन पेरिस’ का पांचवां सीजन इस हफ्ते स्ट्रीम होने जा रहा है. पेरिस की खूबसूरत लोकेशंस, फैशन, रिलेशनशिप ड्रामा और एमिली की नई परेशानियां सब कुछ पहले से ज्यादा मजेदार होगा.
Four More Shots Please! Season 4
रिलीज डेट: 19 दिसंबर
कहां देखें: Prime Video
चार दोस्तों की दोस्ती, करियर, प्यार और जिंदगी की उलझनों की कहानी एक बार फिर लौट रही है. ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज!’ का चौथा सीजन महिलाओं की सोच, आजादी और रिश्तों को खुले अंदाज में दिखाता है. यह सीरीज उन लोगों के लिए है, जो बोल्ड और रियल कहानियां देखना पसंद करते हैं.
Raat Akeli Hai: The Bansal Murders
रिलीज डेट: 19 दिसंबर
कहां देखें: Netflix
क्राइम और मर्डर मिस्ट्री के शौकीनों के लिए यह फिल्म खास है. ‘रात अकेली है: द बंसल मर्डर्स’ एक गंभीर और सस्पेंस से भरी कहानी लेकर आ रही है. नवाजुद्दीन सिद्दीकी का किरदार जांच के दौरान कई चौंकाने वाले सच सामने लाता है.
Mrs. Deshpande
रिलीज डेट: 19 दिसंबर
कहां देखें: JioHotstar
माधुरी दीक्षित एक बिल्कुल अलग अवतार में नजर आने वाली हैं. ‘मिसेज देशपांडे’ एक ऐसी सीरीज है, जिसमें पुलिस एक बंद जेल में कैद सीरियल किलर की मदद लेती है, ताकि एक नए कातिल को पकड़ा जा सके. कहानी में माइंड गेम्स, थ्रिल और रहस्य भरपूर है.
Nayanam
रिलीज डेट: 19 दिसंबर
कहां देखें: ZEE5
तेलुगु कंटेंट पसंद करने वालों के लिए ‘नयनम’ एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर है. कहानी एक आंखों के डॉक्टर के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसकी जिंदगी के पीछे कई गहरे और डरावने राज छुपे हैं. यह सीरीज सस्पेंस पसंद करने वालों को जरूर पसंद आएगी.
The Great Indian Kapil Show Season 4
रिलीज डेट: 20 दिसंबर
कहां देखें: Netflix
हफ्ते का सबसे हल्का और हंसाने वाला शो फिर लौट रहा है. ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का चौथा सीजन नए मेहमानों, जोक्स और जबरदस्त मस्ती के साथ आने वाला है. अगर आप स्ट्रेस से दूर हंसना चाहते हैं, तो यह शो परफेक्ट है.

