Akhanda 2 Box Office Collection Day 4: नंदामुरी बालकृष्णा की फिल्म ‘अखंडा 2’ ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर दमदार शुरुआत की थी. फिल्म को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज देखने को मिला, जिसका असर पहले दिन से लेकर वीकेंड तक की कमाई में साफ नजर आया. एक्शन, दमदार डायलॉग्स और बालकृष्णा की मौजूदगी ने दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच लाया. हालांकि, चौथे दिन यानी सोमवार को फिल्म की कमाई में गिरावट देखी गई, लेकिन इसके बावजूद इसका कलेक्शन मजबूत बना हुआ है.
फिल्म का चौथे दिन का कलेक्शन
फिल्म ने पहले तीन दिनों में शानदार प्रदर्शन किया. रिलीज के दिन से ही थिएटर्स में अच्छी भीड़ देखने को मिली और वीकेंड पर तो कई जगह हाउसफुल बोर्ड भी लगे. Sacnilk की रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘अखंडा 2’ ने अपने चौथे दिन यानी सोमवार को भारत में करीब 5.35 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. सोमवार को आई इस गिरावट ने ट्रेड एक्सपर्ट्स को भी चौंका दिया, लेकिन इसे वीकडे फैक्टर माना जा रहा है. चार दिनों में फिल्म की कमाई करीब 66.45 करोड़ रुपये नेट तक पहुंच चुकी है.
यहां देखें फिल्म का डे वाइज कलेक्शन

फिल्म को क्रिटिक्स ने दिया ऐसा रिव्यू
गुरुवार को पेड प्रीव्यूज के साथ फिल्म को रिलीज किया गया था, जिसके बाद शुक्रवार को इसका ओपनिंग डे काफी मजबूत रहा. शनिवार को थोड़ी गिरावट आई, लेकिन रविवार को एक बार फिर फिल्म ने रफ्तार पकड़ी और 15 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की. फिल्म को क्रिटिक्स की ओर से मिले-जुले रिव्यू मिले हैं, लेकिन बालकृष्णा के फैंस ने हमेशा की तरह फिल्म को पूरा सपोर्ट दिया है. उनका दमदार एक्शन, भारी-भरकम डायलॉग्स और स्क्रीन प्रेजेंस मास ऑडियंस को खूब पसंद आ रहा है.

