Operation Sindoor Film: कुछ दिनों पहले, निर्माता उत्तम माहेश्वरी ने ऑपरेशन सिंदूर नामक एक फिल्म की अनाउंसमेंट की थी, लेकिन बाद में कड़ी आलोचना के बाद उन्होंने माफी मांग ली. चर्चा यहीं खत्म नहीं हुई, सोशल मीडिया पर जल्द ही इस बात के दावे आने लगे कि अक्षय कुमार और विक्की कौशल इस मूवी में लीड रोल निभाने के लिए आपस में लड़ रहे हैं. अब खिलाड़ी कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना ने इसपर रिएक्ट किया है.
अक्षय कुमार और विक्की कौशल ऑपरेशन सिंदूर फिल्म पर कर रहे हैं लड़ाई
ट्विंकल खन्ना ने टाइम्स ऑफ इंडिया संग बात करते हुए इस राज से पर्दा उठाया. उन्होंने कहा, “मैंने ट्वीट्स की झड़ी देखी और घर के मुखिया को फोन करने का फैसला किया, जिससे हमारे बीच बहस शुरू हो गई. मैंने अक्षय से कहा कि ‘अभी पढ़ा कि आप विक्की कौशल से इस बात पर लड़ रहे हैं कि ऑपरेशन सिंदूर पर कौन फिल्म बनाएगा.’ हालांकि अक्की ने आह भरते हुए जवाब दिया, ‘यह झूठी खबर है, और मेरे पैर में अभी आग लगी है. – मैं आपको बाद में फोन करूंगा.’ हालांकि तब मुझे उसकी बात पर विश्वास नहीं हुआ.”
ट्विंकल ने अक्षय कुमार पर हो रही चर्चा पर तोड़ी चुप्पी
ट्विंकल ने आगे कहा कि उस शाम जब अक्षय पैर पर पट्टी बांधकर घर लौटे, तो एहसास हुआ कि वह सच बोल रहे थे. उन्होंने कहा, “जाहिर है, शूटिंग के दौरान उनके पैर में वाकई आग लगी थी. इन दिनों, यह निर्धारित करना इतना मुश्किल है कि क्या सच है, इसलिए मैं हर जानकारी पर सवाल उठाती हूं और अक्षय वाली न्यूज बिल्कुल फेक है.”
ऑपरेशन सिंदूर के बारे में
निकी विक्की भगनानी फिल्म्स और द कंटेंट इंजीनियर ने उस समय ऑपरेशन सिंदूर फिल्म की घोषणा की थी, जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर था. पोस्टर में एक महिला सैनिक को हाथ में राइफल पकड़े हुए दिखाया गया था, जो अपने माथे पर सिंदूर लगा रही थी. वहीं बैकग्राउंड में विस्फोटक तोप सब थे.
यह भी पढ़ें- Jyoti Malhotra की गिरफ्तारी पर रूपाली गांगुली ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- कितने लोग छुपकर…