बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. नोरा अक्सर अपनी तसवीरें और डांस वीडियोज शेयर करती रहती है. हाल ही में एक्ट्रेस को शादी का ऐसा प्रपोजल आया कि वह खुद को इस पर रिएक्ट करने से नहीं रोक पाईं. दरअसल, उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें एक बहुत ही प्यारा बच्चा कह रहा है कि वह नोरा से शादी करना चाहता है.
एक्ट्रेस नोरा फतेही ने एक बच्चे का वीडियो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में एक बच्चा कह रहा है कि वह ‘दिलबर गर्ल’ से शादी करना चाहता है. वीडियो को नोरा ने अपनी स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा, ”दोस्तों, मुझे अपना पति मिल गया है. हम शादी करने वाले हैं’.’ वहीं, लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.
कुछ समय पहले नोरा फतेही ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में नोरा फतेही ‘ताकी-ताकी (Taki-Taki)’ सॉन्ग पर कमाल का डांस किया था. डांस में उनका साथ कोरियोग्राफर रजित देव भी थे. सोशल मीडिया पर उनका ये डांस वीडियो खूब वायरल हुआ था.
इससे पहले भी नोरा ने अपना एक वीडियो शेयर किया था. वीडियो शेयर करते हुए नोरा ने लिखा था, ‘नई गाली की चेतावनी, दो हजार बीस हो तुम… 2020 किसी को अपमानित करने का नया तरीका… इसे ट्राई कर देखो.’ वीडियो में नोरा कहती हैं, ‘बस बहुत हुआ, मैं अब से 2020 को एक गाली के रूप में इस्तेमाल करने वाली हूं. ऐ 2020 चल यहां से. एक नंबर की दो हजार बीस हो तुम, दफा हो जाओ. माय वे ऑर द हाईवे, माय वे. बस इतना ही.’
Also Read: ‘ताकी-ताकी’ गाने पर नोरा फतेही ने किया जबरदस्त डांस, देखें वीडियो
वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में बॉलीवुड फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर’ में अहम भूमिका निभाई. इससे पहले नोरा फतेही सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ में सुनील ग्रोवर के अपॉजिट नजर आई थीं. बता दें कि नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने बॉलीवुड में ‘साकी-साकी’, ‘एक तो कम जिंदगानी’, ‘दिलबर’ और ‘कमरिया’ से भी खूब धूम मचाई है. फिल्मों में आने से पहले एक्ट्रेस ने टीवी के धमाकेदार शो ‘बिग बॉस’ से भी पहचान बनाई थी.
Posted By: Divya Keshri