बॉलीवुड एक्ट्रेस और डांसर नोरा फतेही आज एक जाना-पहचाना नाम है. नोरा अक्सर अपनी दिलकश अदाओं से फैंस को दीवाना बना देती है. दिलबर गर्ल ने बॉलीवुड में अपनी जर्नी 2014 से शुरू की थी. नोरा ने फिल्म 'रोर: टाइगर्स ऑफ द सुंदरबंस' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके अलावा वो 'बिग बॉस 9' में नजर आई थी. नोरा फिल्म 'स्ट्रीट डांसर', 'भारत' में दिख चुकी है. 'साकी-साकी', 'एक तो कम जिंदगानी', 'दिलबर' और 'कमरिया', कुसु-कुसु जैसे गानों में उन्होंने जबरदस्त डांस किया है. इन दिनों एक्ट्रेस कई रियलिटी शोज में बतौर जज की भूमिका में दिख रही है. नोरा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है और इंस्टाग्राम पर उन्हें 43 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते है.