Netflix Trending: नेटफ्लिक्स ने हाल ही में अपने इवेंट में इस साल आने वाली फिल्मों और सीरीज की लिस्ट साझा की थी, जिसे जानने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुंच गई. ऐसे में अब नेटफ्लिक्स की भारत में टॉप ट्रेंडिंग फिल्मों की लिस्ट सामने आ गई है, जिसे आप इस ओटीटी पर आने वाली नई फिल्मों-सीरीज से पहले देख सकते हैं. इस लिस्ट में यामी गौतम की नई फिल्म ‘धूम धाम’ और अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पुष्पा 2’ भी शामिल है. ऐसे में अगर आप भी ओटीटी पर कुछ मजेदार देखने का प्लान कर रहे हैं तो आइए आपको पूरी लिस्ट बताते हैं.
धूम धाम
नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड होने वाली फिल्मों की लिस्ट में टॉप वन पर यामी गौतम और प्रतिक गांधी की फिल्म ‘धूम धाम’ है. ऋषभ सेठ की निर्देशित इस रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म की कहानी एक ऐसे कपल की है, जिसकी शादी की पहली रात एक पेनड्राइव को मची भागदौड़ के इर्द-गिर्द घूमती है.
कधलीका नेरामिलई
कधलीका नेरामिलई 2025 की रोमांटिक-कॉमेडी तमिल फिल्म है, जिसका निर्देशन किरुथिगा उदयनिधि ने किया है. इस फिल्म में रवि मोहन और निथ्या मेनन लीड रोल में हैं. यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड होने वाली फिल्मों में दूसरे नंबर पर है.
पुष्पा 2
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘पुष्पा 2’ बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी और अब यह फिल्म ओटीटी डेब्यू के बाद नेटफ्लिक्स पर धमाल मचा रही है. इस फिल्म का निर्देशन सुकुमार ने किया है. यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर तीसरे नंबर पर ट्रेंड कर रही है.
ला डोल्से विला
ला डोल्से विला एक अमेरिकी रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म है, जिसका निर्देशन मार्क वाटर्स ने किया है. यह फिल्म 13 फरवरी, 2025 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई थी, जो अब चौथे नंबर पर ट्रेंड कर रही है.
लकी भास्कर
दुलकर सलमान स्टारर तेलुगु फिल्म ‘लकी भास्कर’ को सिनेमाघरों में दर्शकों ने खूब पसंद किया, जिसके बाद इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपए से अधिक का कारोबार भी किया था. अब यह फिल्म ओटीटी पर भी खूब पसंद की जा रही और नंबर 5 पर ट्रेंड कर रही है.