31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Daaku Maharaaj OTT: डाकू महाराज इस ओटीटी पर होगी रिलीज, जानें डेट, ‘दाबिड़ी-दीबिड़ी’ गाने से मचाया था धूम

Daaku Maharaaj OTT Release Date: नंदमुरी बालकृष्ण की फिल्म डाकू महाराज अब ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है. फिल्म का ‘दाबिड़ी-दीबिड़ी’ गाना काफी पॉपुलर हुआ था. अब फिल्म किस दिन और किस ओटीटी पर आएगी, यहां जानें.

Daaku Maharaaj OTT Release Date: नंदमुरी बालकृष्ण की फिल्म डाकू महाराज को लेकर खूब बातें सोशल मीडिया पर हुई. फिल्म में नंदमुरी के अलावा बॉबी देओल, श्रद्धा श्रीनाथ, प्रज्ञा जयसवाल और उर्वशी रौतेला ने अहम किरदार निभाया है. फिल्म का ‘दाबिड़ी-दीबिड़ी’ गाने ने दर्शकों को खूब ध्यान खींचा और ये सॉन्ग बहुत वायरल हुआ. फिल्म बॉबी कोल्ली की ओर से निर्देशित है. दुनियाभर में फिल्म ने 125 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया. अब ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी डाकू महाराज

12 जनवरी को डाकू महाराज सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म के ओटीटी रिलीज को लेकर लिखा, “हम बस प्रणाम महाराज कहना चाहेंगे. डाकू महाराज को देखिए, 21 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर.” पोस्टर पर यूजर्स रिएक्ट कर रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, 105 करोड़ की लागत वाली डाकू महाराज फिल्म आखिरकार नेटफ्लिक्स पर. एक यूजर ने लिखा, उर्वशी नहीं दिख रही पोस्टर में? एक यूजर ने लिखा, इंतजार रहेगा. एक यूजर ने लिखा, सर आपकी अगली फिल्म कौन सी है. नंदमुरी की फिल्म कन्नड़, हिंदी, तेलुगु, मलयालम और तमिल भाषा में उपलब्ध होगा.

नंदमुरी बालकृष्ण ने इस शख्स को दी लग्जरी कार

वहीं, डाकू महाराज की सफलता के बाद नंदमुरी बालकृष्ण ने फिल्म के संगीतकार थमन एस को एक नयी कार पोर्शे गिफ्ट में दी. एक्टर ने थमन को गुलदस्ता और कार की चाभी देते हुए तसवीरें शेयर की थी. तसवीरों में थमन काफी खुश दिख रहे हैं. बालकृष्ण ने थमन को ये लग्जरी कार उनकी बेहतरीन काम के लिए दिया.

यह भी पढ़ें- Sanam Teri Kasam की सरु ने फिल्म की सफलता पर तोड़ी चुप्पी, कहा- मूवी ने इन नंबरों को हासिल करने के लिए…

यह भी पढ़ें- Sanam Teri Kasam 2: मेकर्स ने सनम तेरी कसम 2 को लेकर दिया बड़ा अपडेट, कहा- इंदर की कहानी अगले साल वैलेंटाइन पर…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें