9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Perfect Family Trailer Out: गुलशन- गीरिजा की ‘परफेक्ट फैमिली’ का ट्रेलर जारी, थेरेपिस्ट बनीं दिखेंगी नेहा धूपिया

Perfect Family Trailer Out: नेहा धूपिया स्टारर वेब सीरीज ‘परफेक्ट फैमिली’ का ट्रेलर जारी हो चुका है. यह शो मानसिक स्वास्थ्य, थेरेपी और परिवारिक रिश्तों पर ध्यान केंद्रित करता है. पंकज त्रिपाठी के पहले प्रोडक्शन के रूप में यह सीरीज 27 नवंबर 2025 से स्ट्रीम होगी.

Perfect Family Trailer Out: गुलशन देवैया और गिरीजा ओक गोडबोले की वेब सीरीज ‘परफेक्ट फैमिली’ का ट्रेलर अब रिलीज हो गया है. इस सीरीज में नेहा धूपिया, मनोज पाहवा और सीमा पाहवा भी अहम रोल में नजर आएंगे. खास बात यह है कि यह प्रोजेक्ट पंकज त्रिपाठी के पहले प्रोडक्शन के रूप में लॉन्च हो रहा है.

बाहर से खुश, अंदर से परेशान परिवार

ट्रेलर में दिल्ली के जनकपुरी में रहने वाली कर्करिया फैमिली को दिखाया गया है. यह परिवार सामने से बिल्कुल खुश और परफेक्ट लगता है, लेकिन असल में हर सदस्य अपने-अपने तनाव और भावनाओं से जूझ रहा है. हर कोई अपनी समस्या से निकलने के लिए गलत तरीके से खुद को संभालने की कोशिश करता है. इसका असर धीरे-धीरे पूरे परिवार पर, खासकर घर के सबसे छोटे सदस्य पर पड़ता है. जब हालात बिगड़ते हैं, तब परिवार थेरेपी लेने का फैसला करता है. इस सीरीज में नेहा धूपिया एक थेरेपिस्ट की भूमिका निभा रही हैं. ट्रेलर से साफ लगता है कि शो का मकसद है थेरेपी को सामान्य बनाना और बताना कि मानसिक स्वास्थ्य भी उतना ही जरूरी है जितना शारीरिक स्वास्थ्य. यह सीरीज मजाक, हल्के-फुल्के पलों और भावनाओं के साथ एक जरूरी संदेश देती है.

इंटरनेट पर दर्शकों की प्रतिक्रियाएं

ट्रेलर आते ही सोशल मीडिया पर दर्शकों ने अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी. एक यूजर ने लिखा, “अगर स्क्रिप्ट ओरिजिनल है तो तारीफ बनती है.” दूसरे ने लिखा, “ट्रेलर बहुत अच्छा है, इंतजार रहेगा.” एक टिप्पणी में कहा गया, “गुलशन का चेहरा हमेशा कहानी में एक तनाव जोड़ देता है.”

कब और कहां देख सकेंगे?

दर्शकों के लिए एक खास बात यह है कि सीरीज के पहले दो एपिसोड मुफ्त में उपलब्ध होंगे. बाकी एपिसोड देखने के लिए सिर्फ 59 रुपये का एक बार का शुल्क देना होगा. ‘परफेक्ट फैमिली’ 27 नवंबर 2025 से प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी.

कलाकारों ने क्या कहा?

गुलशन देवैया ने कहा कि यह कहानी मजेदार होने के साथ-साथ जरूरी भी है, क्योंकि हमारे घरों में मानसिक स्वास्थ्य पर खुलकर बात नहीं होती. नेहा धूपिया ने बताया कि स्क्रिप्ट उन्हें पहली बार पढ़ते ही ईमानदार, मजेदार और बेहद रिलेटेबल लगी.

Pushpanjali
Pushpanjali
मेरा नाम पुष्पांजलि है और मैं पिछले दो साल से प्रभात खबर डिजिटल के साथ जुड़ी हूं. इस दौरान मैं फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी खबरों और ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. मेरा मुख्य फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, और बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स पर रहता है. मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि जटिल और तकनीकी खबरों को भी पाठकों के लिए सरल, रोचक और पठनीय अंदाज में प्रस्तुत किया जाए, ताकि वे न सिर्फ खबर को समझ सकें बल्कि उससे जुड़े भी महसूस करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel