Navratri Hindi Songs: नवरात्रि का समय आते ही पूरा माहौल भक्ति और उत्साह से भर जाता है. घर-घर में मां दुर्गा की चौकी सजती है, कलश स्थापना होती है और नौ दिनों तक मां के अलग-अलग रूपों की पूजा होती है. इस पावन पर्व में भजन सिर्फ गाने नहीं होते, बल्कि वो एक ऐसी धुन होती है जो सीधे दिल से निकलकर मां तक पहुंचती है. नवरात्रि में कुछ भजन ऐसे हैं, जिन्हें सुने बिना त्योहार अधूरा लगता है. इसी बीच आइए जानते हैं उन भजनों के बारे में, जो हर नवरात्रि में बार-बार सुनाई देते हैं और भक्तों के दिल को छू जाते हैं.
प्यारा सजा है तेरा द्वार
ये भजन गायक लखबीर सिंह लक्खा की पहचान बन चुका है. इसे सुनते ही मां के दरबार की तस्वीर आंखों के सामने आने लगती है. गीत में मंदिर की सुंदरता और मां के चरणों में झुके भक्तों की श्रद्धा को दिखाया गया है. इस भजन की खासियत है कि इसे सुनते ही मन खुद-ब-खुद मां की आरती करने को तैयार हो जाता है.
मैया का चोला
गायक लखबीर सिंह लक्खा का ही दूसरा मशहूर भजन मैया का चोला है. इसमें मां के रंग-बिरंगे चोले और उनके भक्तों से जुड़ी भावनाओं को दिखाया गया है. इस गीत को सुनकर लगता है जैसे मां खुद अपने भक्तों पर आशीर्वाद बरसा रही हो.
चलो बुलावा आया है
फिल्म अवतार का यह गाना आज भी माता वैष्णो देवी के सफर का हिस्सा माना जाता है. नरेंद्र चंचल, महेंद्र कपूर और आशा भोसले की आवाज में गाया हुआ यह गीत हर उस भक्त के दिल को छूता है, जो मां के बुलावे पर उनके दर्शन को निकलता है.
आते हैं हर साल नवराते माता के
नवरात्रि की शुरुआत हो और यह भजन न बजे, ऐसा हो ही नहीं सकता. लखबीर सिंह लक्खा का यह गीत नवरात्रि के रौनक को बढ़ाता है और भक्तों को मां की भक्ति में लीन कर देता है. इसमें मां के नौ दिनों की पूजा को दिखाया है और इसे सुनते ही भक्ति का जोश दोगुना हो जाता है.
तूने मुझे बुलाया शेरावालिये
फिल्म आशा का यह गीत 80 के दशक से लेकर आज तक बहुत पॉपुलर है. मोहम्मद रफी और नरेंद्र चंचल की आवाज ने इसे अमर बना दिया है. माता के जागरण और जगरातों में यह गाना जरूर बजता है. इसके बोल सीधे भक्त के दिल को छूते हैं.
लेके पूजा की थाली
सुरेश वाडकर की आवाज में गाया गया यह भजन बहुत ही भावुक कर देने वाला है. इसमें भक्त पूजा की थाली लेकर मां के चरणों में अर्पण करता है. यह गीत सुनते ही ऐसा लगता है मानो पूरा वातावरण मां की पूजा में डूब गया हो.
मां की हर बात निराली है
सोनू निगम और गुलशन कुमार का यह भजन मां की महिमा को दिखाता है. इसमें कहा गया है कि मां की हर बात सबसे अलग और निराली है. सोनू निगम की मधुर आवाज इसे और भी खास बना देती है. यही वजह है कि यह गीत आज भी भक्तों के दिलों में पहले जैसा ही नया है.

