Naagin 7: कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो ‘नागिन 7’ अपने नए ट्विस्ट और अलौकिक घटनाओं से दर्शकों को बांधे हुए है. हाल ही में जारी प्रोमो ने सोशल मीडिया पर चर्चा बटोर दी है. इस प्रोमो में एक रहस्यमय किरदार का परिचय कराया गया है– इच्छाधारी भेड़िया, जो किसी भी समय अपना रूप बदल सकता है.
प्रोमो में दर्शाया गया है कि प्रियंका चाहर चौधरी के किरदार अनंता का सामना इस भेड़िये से होता है. इस सीन से यह हिंट मिलता है कि यह नया खलनायक अनंता की जर्नी में अहम भूमिका निभाने वाला है. प्रोमो में यह भी दिखाया गया है कि भेड़िया अनंता को नागिन में बदलने में मदद कर सकता है, जिससे कहानी में नया मोड़ आ सकता है.
विवियन डीसेना की एंट्री की चर्चा
प्रोमो के साथ ही विवियन डीसेना के शो में आने की खबरें सामने आईं. खबरों के मुताबिक, उन्हें इच्छाधारी भेड़िये के रूप में लाया जा सकता है. हालांकि मेकर्स और कलर्स टीवी ने अभी तक इस पर आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. फैंस इस खबर से काफी उत्साहित हैं और मान रहे हैं कि विवियन इस किरदार के लिए परफेक्ट फिट होंगे.
एकता कपूर का पुराना वीडियो और अटकलें
अगस्त 2025 में एक पुराना वीडियो ऑनलाइन आया था, जिसमें निर्माता एकता कपूर विवियन डीसेना के साथ काम करने को लेकर हंसी-मजाक करती दिख रही थीं. वीडियो में सांप और चमगादड़ जैसी चीजों की ओर भी इशारा था. उस समय इस वीडियो के पीछे कोई पुख़्ता जानकारी नहीं थी, लेकिन अब फैंस इसे ‘नागिन 7’ से जोड़ रहे हैं.
अभिनय में अनुभव
विवियन डीसेना ने पहले भी पर्दे पर अलग-अलग अलौकिक और रहस्यमय किरदार निभाए हैं. उन्हें ‘प्यार की ये एक कहानी’ में वैम्पायर अभय रायचंद के रोल में, ‘मधुबाला-एक इश्क एक जुनून’ में आरके और ‘शक्ति- अस्तित्व के एहसास की’ में हरमन सिंह के रोल में देखा गया है. इन अनुभवों के चलते वे भेड़िये के किरदार के लिए एकदम उपयुक्त हैं.
‘नागिन 7’ में नए किरदार और रहस्यमय मोड़ फैंस को अगले एपिसोड तक बांधे रखेंगे और शो की रोमांचक कहानी को आगे बढ़ाएंगे.
यह भी पढ़ें: AI से डरने लगे बिग बी, बोले- हो सकता है कि मुझे भी रिप्लेस कर दिया जाए

