9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

AI से डरने लगे बिग बी, बोले- हो सकता है कि मुझे भी रिप्लेस कर दिया जाए

Amitabh Bachchan: केबीसी 17 के लेटेस्ट एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने AI से डर जताया. उन्होंने कहा कि भविष्य में AI उनकी जगह ले सकता है. ब्लॉग में उन्होंने इतिहास, सूचना और नकली-असली पहचान पर भी अपने विचार साझा किए.

Amitabh Bachchan: कौन बनेगा करोड़पति 17 (केबीसी) कई सालों से दर्शकों का मनोरंजन और ज्ञान बढ़ाने वाला शो रहा है. हाल ही में शो के एक एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर अपनी चिंता जताई. उन्होंने कहा कि AI के बढ़ते इस्तेमाल के चलते उन्हें डर लग रहा है कि भविष्य में उनकी जगह कोई AI ले सकता है.

अमिताभ ने कहा कि AI अब सिर्फ सवालों के जवाब देने या मिनटों में समस्या हल करने तक ही सीमित नहीं है, बल्कि यह आम विषयों पर सुझाव देने और सीखने की क्षमता भी रखता है. उनके अनुसार, अगर यह क्षमता और विकसित होती है, तो भविष्य में AI शो को होस्ट भी कर सकता है, जिससे उनकी जगह कोई मशीन ले सकती है.

नकली और असली की पहचान कठिन होती जाएगी

AI से डर जताने के अलावा अमिताभ ने अपने ब्लॉग में सूचना और इतिहास के बदलते मायने पर भी विचार साझा किए. उन्होंने लिखा कि आज का सूचना चक्र सब कुछ आकर्षित करता है, चाहे वह कभी वास्तविक था या नहीं. इतिहास अब केवल इतिहास नहीं रहेगा, बल्कि उसकी अलग-अलग कहानियों में बंट जाएगा– मेरी कहानी, किसी और की कहानी या व्यक्तिगत वर्जन.

अमिताभ ने आगे लिखा कि आने वाले समय में किसी चीज़ की निश्चितता नहीं होगी. जो कुछ लिखा जाएगा, वह रिकॉर्ड में रहेगा, चाहे वह मनुष्य द्वारा लिखा गया हो या AI द्वारा. उनके अनुसार, तस्वीरें भी अंततः सवालों और संदर्भों के घेरे में आ जाएंगी, क्योंकि वास्तविकता हमेशा व्यक्तिगत दृष्टिकोणों और AI की कृपा से बदलती रहेगी.

टेक्नोलॉजी और इंसान का भविष्य

अमिताभ बच्चन की बातें हमें यह सोचने पर मजबूर करती हैं कि तकनीक और इंसान के बीच का रिश्ता भविष्य में किस दिशा में जाएगा. AI का बढ़ता प्रभाव केवल मनोरंजन या काम तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि यह हमारी सोच, इतिहास और व्यक्तिगत अनुभव को भी प्रभावित कर सकता है.

यह भी पढ़ें: नुपुर सैनन का रोमांटिक यॉट प्रपोजल वायरल, स्टेबिन बेन संग रिश्ता हुआ ऑफिशियल

Pushpanjali
Pushpanjali
मेरा नाम पुष्पांजलि है और मैं पिछले दो साल से प्रभात खबर डिजिटल के साथ जुड़ी हूं. इस दौरान मैं फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी खबरों और ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. मेरा मुख्य फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, और बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स पर रहता है. मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि जटिल और तकनीकी खबरों को भी पाठकों के लिए सरल, रोचक और पठनीय अंदाज में प्रस्तुत किया जाए, ताकि वे न सिर्फ खबर को समझ सकें बल्कि उससे जुड़े भी महसूस करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel