Nupur Sanon-Stebin Ben Relationship: बॉलीवुड और म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़े कई सेलेब कपल्स अपनी निजी जिंदगी को काफी समय तक लाइमलाइट से दूर रखते हैं. ऐसा ही कुछ माना जा रहा था अभिनेत्री कृति सैनन की बहन नुपुर सैनन और मशहूर गायक स्टीबिन बेन के रिश्ते को लेकर. दोनों के शादी के बंधन में बंधने की खबरें काफी समय से चर्चा में थीं, लेकिन अब नुपुर ने खुद इन खबरों पर मुहर लगा दी है.
कब होगी शादी ?
कई दिनों से ऐसी चर्चाएं चल रहीं थी कि नुपुर सैनन और स्टीबिन बेन की शादी इस महीने उदयपुर में होने जा रही है. बताया जा रहा है कि दोनों 11 जनवरी को सात फेरे लेंगे. शादी के कार्यक्रम तीन दिनों तक चलेंगे, जिसमें केवल परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त शामिल होंगे. हालांकि, शादी की तारीख को लेकर अब तक कोई आधिकारिक जानकारी कपल की ओर से नहीं दी गई है.
यॉट पर हुआ खास प्रपोजल
शादी की खबरों के बीच नुपुर सैनन ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर कर अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया. इन तस्वीरों में स्टीबिन बेन यॉट पर घुटनों के बल बैठकर नुपुर को प्रपोज करते नजर आए. पीछे खड़े डांसर्स के हाथों में “Will you marry me?” लिखा हुआ बोर्ड भी दिखा. इसके बाद की तस्वीरों में नुपुर अपनी खूबसूरत डायमंड एंगेजमेंट रिंग फ्लॉन्ट करती नजर आईं.
कृति सैनन भी दिखीं खास पल में
एक तस्वीर में नुपुर और स्टीबिन साथ में बेहद खुश नजर आए, वहीं एक अन्य फोटो में कृति सैनन भी दोनों को गले लगाती दिखीं. नुपुर ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “ढेर सारे सवालों से भरी दुनिया में मुझे सबसे आसान ‘हां’ मिली.” इस पोस्ट के बाद फैंस को आखिरकार रिश्ते की पुष्टि मिल गई.
सेलेब्स और फैंस ने दी बधाइयां
तस्वीरें सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर बधाइयों की बाढ़ आ गई. कई सेलेब्स और दोस्तों ने कमेंट सेक्शन में दिल वाले इमोजी शेयर किए. फैंस भी इस जोड़ी को खूब प्यार दे रहे हैं और उनकी शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Border 2: ‘घर कब आओगे’ गाने के लॉन्च पर जवानों संग झूमी पूरी टीम, वीडियो वायरल

