Border 2: देशभक्ति फिल्मों में खास पहचान रखने वाली फिल्म ‘बॉर्डर 2’ इन दिनों खूब चर्चा में है. फिल्म में एक बार फिर सनी देओल अपने दमदार अंदाज में नजर आएंगे. उनके साथ वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे. यह फिल्म 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, जो गणतंत्र दिवस से पहले देशभक्ति का माहौल बना देगी. फिल्म के रिलीज से पहले 28 साल पुरानी बाॅर्डर का आइकाॅनिक गाना ‘घर कब आओगे’ का नया वर्जन रिलीज हुआ जिसने फैंस को इमोशनल कर दिया. गाने के लाॅन्च के दौरान फिल्म का कास्ट रियल लाइफ जवानों के साथ इस गाने पर झूमते नजर आए.
‘घर कब आओगे’ गीत ने छुआ दिल
हाल ही में फिल्म का नया गीत ‘घर कब आओगे’ लॉन्च किया गया. यह गीत सैनिकों और उनके परिवारों की भावनाओं को बहुत ही सरल और सच्चे तरीके से दिखाता है. जब जवान देश की रक्षा के लिए सीमा पर जाते हैं, तब उनके घरवाले हर पल चिंता और उम्मीद के बीच जीते हैं. गीत इन्हीं भावनाओं को बयां करता है और सुनने वालों की आंखें नम कर देता है.
बीएसएफ जवानों संग जश्न का खास पल
गीत लॉन्च के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में फिल्म की पूरी टीम बीएसएफ जवानों के साथ नाचती और खुशियां मनाती नजर आ रही है. जवानों के चेहरे पर मुस्कान और कलाकारों का अपनापन देखने लायक है. यह पल दिखाता है कि मनोरंजन की दुनिया और देश की सुरक्षा करने वाले जवानों के बीच कितना सम्मान और प्यार है.
सैनिकों और परिवारों की कहानी
‘घर कब आओगे’ गीत सिर्फ एक फिल्मी गाना नहीं है, बल्कि यह उन परिवारों की कहानी है जो हर दिन अपने प्रियजनों की सलामती के लिए दुआ करते हैं. जवान देश की सुरक्षा के लिए अपने सुख और परिवार से दूर रहते हैं. फिल्म बॉर्डर 2 उनके इसी त्याग और साहस को सलाम करती है.
देशभक्ति का मजबूत संदेश
बीएसएफ जवानों और कलाकारों के साथ बिताया गया यह खुशनुमा पल दिल को छू लेने वाला है. बॉर्डर 2 न सिर्फ एक फिल्म है, बल्कि यह देश के लिए बलिदान देने वाले जवानों को याद करने और सम्मान देने का एक मजबूत संदेश भी देती है.
यह भी पढ़ें: Border 2 New Song: बॉर्डर 2 का गाना ‘घर कब आओगे’ रिलीज, अरिजीत सिंह और सोनू निगम की आवाज ने फैंस को किया इमोशनल

