13.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Border 2 New Song: बॉर्डर 2 का गाना ‘घर कब आओगे’ रिलीज, अरिजीत सिंह और सोनू निगम की आवाज ने फैंस को किया इमोशनल

Border 2 New Song: फिल्म बॉर्डर-2 का गाना ‘घर कब आओगे’ 28 साल बाद नए अंदाज में रिलीज हुआ है. यह गाना सैनिकों की भावनाओं, घर की याद और देशभक्ति को दिखाता है. इसमें सोनू निगम, अरिजीत सिंह और दिलजीत दोसांझ की आवाज है.

Border 2 New Song: सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी स्टारर फिल्म ‘बॉर्डर-2’ का बहुप्रतीक्षित गाना ‘घर कब आओगे’ आखिरकार 28 साल बाद फिर से रिलीज हो गया है. गाने का ऑडियो पहले ही रिलीज किया जा चुका है, जबकि आज वीडियो भी दर्शकों के सामने आएगा. इस गाने का हिस्सा बनकर अहान शेट्टी ने अपने पिता सुनील शेट्टी के फ़ुटस्टेप्स को फॉलो करने का इमोशनल अनुभव साझा किया. गाने के रिलीज की जानकारी अभिनेता और गीतकार मनोज मुंतशिर ने सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म पर साझा की, जिससे फैंस में उत्साह और बढ़ गया.

गाने का म्यूजिक और स्टार्स की आवाज

गाने में सोनू निगम, अरिजीत सिंह, दिलजीत दोसांझ और विशाल मिश्रा की आवाज का संगम है. गाने की लंबाई लगभग 10 मिनट है और इसमें देशभक्ति, घर की याद और सैनिकों की भावनाओं को खूबसूरती से पेश किया गया है. गाने के लिरिक्स और म्यूजिक को पूरी तरह से नया रूप दिया गया है, लेकिन पुराने गीत की ‘आत्मा’ को बरकरार रखने के लिए कुछ धुनों को वैसा ही रखा गया है. इस नए वर्जन में म्यूजिक को सॉफ्ट रखा गया है, जिससे भावनाओं की गहराई को सहज रूप में महसूस किया जा सके. गाने की धुन और लिरिक्स दर्शकों को पुराने अनुभव की याद दिलाते हुए नई संवेदनाओं से जोड़ती हैं.

फैंस और दर्शकों की प्रतिक्रिया

गाने के रिलीज होने के बाद फैंस ने अपने विचार सोशल मीडिया पर साझा किए. कई लोगों ने इसे बेहतरीन और इमोशनल बताया, जबकि कुछ लोग पुराने गीत ‘संदेशे आते हैं’ के साथ तुलना कर रहे हैं. मूल गीत सोनू निगम और रूप सिंह राठौर द्वारा गाया गया था और उसमें इमोशन की गहराई अधिक थी. नए वर्जन में इमोशन तो कूट-कूट कर भरा है, लेकिन इसे ऑरिजिनल सॉन्ग जैसा ही गहराईपूर्ण नहीं माना जा रहा. इसके बावजूद, गाने ने अपनी लंबाई और भावनात्मक प्रस्तुति से फैंस का दिल जीत लिया है और इसे खूब सराहा जा रहा है.

अहान शेट्टी का इमोशनल संदेश

अहान शेट्टी ने गाने के रिलीज के साथ एक इमोशनल पोस्ट भी लिखा. उन्होंने अपने पिता के साथ फोटो शेयर करते हुए कहा, “कहते हैं एक तस्वीर हजार शब्दों के बराबर होती है, लेकिन मेरे पास इसे व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं. मैं बस अपने दिल की बात जानता हूं. मैं अपने पिता को ‘संदेशे आते हैं’ का हिस्सा बनते हुए देखकर बड़ा हुआ हूं. आज मैं खुद ‘घर कब आओगे’ का हिस्सा हूं.” उन्होंने आगे लिखा कि यह गीत केवल संगीत या फिल्म का हिस्सा नहीं है, बल्कि समय, प्रेम और मौन कृतज्ञता का प्रतीक है. यह गाना हर सैनिक की अनकही भावनाओं और घर पर इंतजार कर रहे परिवार की मौन प्रार्थनाओं को समेटे हुए है.

यह भी पढ़ें: Dhurandhar Tax Free: लद्दाख में टैक्स फ्री हुई ‘धुरंधर’, रणवीर की फिल्म को मिला नया जोर

Pushpanjali
Pushpanjali
मेरा नाम पुष्पांजलि है और मैं पिछले दो साल से प्रभात खबर डिजिटल के साथ जुड़ी हूं. इस दौरान मैं फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी खबरों और ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. मेरा मुख्य फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, और बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स पर रहता है. मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि जटिल और तकनीकी खबरों को भी पाठकों के लिए सरल, रोचक और पठनीय अंदाज में प्रस्तुत किया जाए, ताकि वे न सिर्फ खबर को समझ सकें बल्कि उससे जुड़े भी महसूस करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel