Dhurandhar Tax Free: दिसंबर की शुरुआत से सिनेमाघरों में चल रही फिल्म ‘धुरंधर’ को लद्दाख प्रशासन ने टैक्स फ्री कर दिया है. यह जानकारी लद्दाख के उपराज्यपाल कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा की. उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता ने कहा कि आदित्य धर निर्देशित फिल्म को एंटरटेनमेंट टैक्स से छूट दी जाएगी. फिल्म के लगातार बढ़िया प्रदर्शन और दर्शकों की सकारात्मक प्रतिक्रिया को देखते हुए यह कदम उठाया गया है.
फिल्म का निर्देशन और स्टार कास्ट
‘धुरंधर’ एक जासूसी थ्रिलर है, जिसे राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक आदित्य धर ने निर्देशित किया है. इसे जियो स्टूडियोज और बी62 स्टूडियोज ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. फिल्म में मुख्य भूमिका में रणवीर सिंह हैं, जबकि अक्षय खन्ना, आर. माधवन, संजय दत्त और अर्जुन रामपाल भी अहम किरदार निभा रहे हैं. कहानी खुफिया एजेंसियों की गतिविधियों और वास्तविक ऑपरेशनों से प्रेरित है, जो दर्शकों को पूरी फिल्म में बांधे रखती है.
बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन
फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है. भारत में फिल्म का नेट कलेक्शन 739 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है, जबकि विदेशों में कमाई 255 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है. नॉर्थ अमेरिका, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और यूरोप में फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला. हालांकि UAE में रिलीज न हो पाने के कारण लगभग 90 करोड़ रुपये का संभावित नुकसान हुआ है.
लद्दाख में शूटिंग और टैक्स फ्री का महत्व
लद्दाख प्रशासन ने बताया कि फिल्म की शूटिंग क्षेत्र में बड़े पैमाने पर हुई है. इससे न केवल लद्दाख की भौगोलिक और सांस्कृतिक पहचान को बड़े पर्दे पर पेश किया गया, बल्कि भविष्य में फिल्म निर्माण के अवसरों को भी बल मिला है. टैक्स फ्री होने से फिल्म का थिएटर रन और मजबूत होने की संभावना है.
यह भी पढ़ें: Javed Akhtar: नए साल पर फर्जी वीडियो से भड़के जावेद अख्तर, कोर्ट में घसीटने की दी चेतावनी

