19 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Naagin 7: क्या विलेन बनकर होगी सुधा चंद्रन की धमाकेदार एंट्री? एक्ट्रेस ने खुद खोला राज

Naagin 7 में सुधा चंद्रन की वापसी को लेकर लंबे वक्त से अटकलें तेज हैं. अब इसपर खुद एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़ी है. आइए बताते हैं कि क्या वह नागिन में नजर आने वाली हैं?

Naagin 7: एकता कपूर का सुपरनैचुरल हिट शो ‘नागिन 7’ धमाकेदार अंदाज में ऑनएयर हो चुका है और आते ही दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बन गया है. शो में इस बार प्रियंका चाहर चौधरी और नमिक पॉल लीड रोल में नजर आ रहे हैं, जबकि ईशा सिंह और एलिस कौशिक की भी अहम भूमिकाएं हैं.

शो को लेकर लगातार यह चर्चा चल रही है कि आने वाले एपिसोड्स में कई नए चेहरे एंट्री कर सकते हैं. इसी बीच फैंस के मन में सवाल उठने लगा कि क्या नागिन फ्रेंचाइजी का जाना-पहचाना चेहरा सुधा चंद्रन एक बार फिर नागिन 7 में वापसी करने वाली हैं? अब इस सवाल पर खुद एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़ी है. आइए बताते हैं एक्ट्रेस ने क्या कुछ कहा है.

क्या नागिन 7 में होगी सुधा चंद्रन की वापसी?

सुधा चंद्रन ने टेली मसाला से खास बातचीत में नागिन 7 को लेकर बड़ा खुलासा किया. जब उनसे पूछा गया कि क्या वह इस सीजन का हिस्सा बनने जा रही हैं, तो एक्ट्रेस ने साफ कहा कि अभी तक उन्हें शो के मेकर्स की तरफ से कोई ऑफर नहीं मिला है. इसी वजह से फिलहाल उनका नागिन 7 में नजर आना संभव नहीं है.

कौन है सुधा चंद्रन की फेवरेट नागिन?

इंटरव्यू के दौरान सुधा चंद्रन से उनकी फेवरेट नागिन के बारे में भी सवाल किया गया. इस पर उन्होंने बिना सोचे मौनी रॉय का नाम लिया. एक्ट्रेस ने कहा कि नागिन के सभी सीजन्स में उनकी सबसे पसंदीदा नागिन मौनी रॉय ही हैं. सुधा चंद्रन ने मौनी की तारीफ करते हुए कहा कि उनका चलना, आंखों का एक्सप्रेशन और बॉडी लैंग्वेज उन्हें पूरी तरह नागिन के किरदार में ढाल देता है.

मालुम हो कि सुधा चंद्रन ने नागिन के पहले और दूसरे सीजन में मौनी रॉय के साथ काम किया था. उन्हें विलेन के किरदार में देखा गया था, जो नागमणि लेने के लिए कई तरह के साजिश रचती है.

नागिन 7 कहां देख सकते हैं?

शो में प्रियंका चाहर चौधरी नागरानी के रोल में नजर आ रही हैं, जबकि एलिस कौशिक भी नागिन बनी हैं. नमिक पॉल शो के मेल लीड हैं. यह सीरियल 27 दिसंबर 2025 से कलर्स टीवी पर हर शनिवार और रविवार प्रसारित हो रहा है.

यह भी पढ़ें- De De Pyaar De 2 OTT Release: बॉक्स ऑफिस पर फुस्स, अब ओटीटी पर किस्मत आजमाएगी अजय देवगन की रोम-कॉम, जानें स्ट्रीमिंग डिटेल्स

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel