Mirai Box Office Collection Day 10: तेजा सज्जा स्टारर मिराई बॉक्स ऑफिस पर लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है. कार्तिक गट्टमनेनी के निर्देशन में बनी इस एक्शन-फैंटेसी फिल्म ने दूसरे रविवार को जबरदस्त उछाल दर्ज किया और लगभग 5.75 करोड़ रुपये की कमाई की. फिल्म ने रिलीज के बाद से ही दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. पहले हफ्ते मिराई ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए लगभग 65.1 करोड़ रुपये कमा लिए थे. इसके साथ ही अब फिल्म का नेट कलेक्शन 78.75 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है और जल्द ही यह 80 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी.
दूसरे हफ्ते की कमाई
दूसरे हफ्ते की शुरुआत थोड़ी धीमी रही. आठवें दिन फिल्म की कमाई केवल 2.75 करोड़ रुपये रही जो इसका अब तक का सबसे कम आंकड़ा था. लेकिन वीकेंड आते ही मूवी की रफ्तार फिर बढ़ी. शनिवार को फिल्म ने 5.15 करोड़ रुपये और रविवार को 5.75 करोड़ रुपये की कमाई की. दूसरे रविवार को मिराई के थिएटर ऑक्यूपेंसी में भी खासा सुधार देखा गया.
फिल्म की कहानी और स्टारकास्ट
मिराई एक्शन और फैंटेसी का बेहतरीन संगम है. कहानी वेध के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे नौ पवित्र ग्रंथों की रक्षा करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इन ग्रंथों की शक्ति को हासिल करने के लिए खलनायक महाबीर उर्फ ब्लैक स्वॉर्ड पूरी ताकत लगाता है ताकि वह पूरी दुनिया पर राज कर सके. फिल्म में तेजा सज्जा के साथ रितिका नायक, मंचू मनोज, जगपति बाबू, श्रीया सरन और जयराम भी अहम भूमिकाओं में हैं. फिल्म के शानदार VFX, ग्रैंड स्केल और विज़ुअल्स ने दर्शकों को थिएटर तक खींचने में बड़ी भूमिका निभाई है.
ये भी पढ़ें: Adhira Movie: हनु-मान के बाद ‘अधीरा’ का तूफान, ज्वालामुखी की आग से निकलकर दानव से भिड़ेगा धर्म का रक्षक, पोस्टर रिलीज

