9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Laughter Chefs Season 3: फाइनली इस दिन से शुरू होगा लाफ्टर शेफ्स सीजन 3, जानें कंफर्म कंटेस्टेंट के नाम, प्रोमो है काफी जबरदस्त

Laughter Chefs Season 3: लाफ्टर शेफ्स सीजन 3 का प्रोमो सामने आ गया है. प्रोमो काफी मजेदार है और इसमें इस सीजन के कंटेस्टेंट्स नजर आ रहे. प्रोमो के साथ मेकर्स ने बता दिया कि शो किस दिन से टीवी पर आएगा. चलिए आपको कंटेस्टेंट के नाम बताते हैं.

Laughter Chefs Season 3: लोकप्रिय शो लाफ्टर शेफ्स सीजन 3 का फैंस दिल थामकर इंतजार कर रहे थे. अब फैंस के लिए गुडन्यूज है. सीजन 3 का प्रोमो मेकर्स ने जारी कर दिया है और ये काफी मजेदार है. इसके दोनों पहले सीजन को दर्शकों ने खूब सारा प्यार दिया. कुछ समय पहले ही कश्मीरा शाह ने अपने इंस्टाग्राम पर शो के शूटिंग शुरू होने के बारे में बताया था. अब प्रीमियर की तारीख भी आ गई है. साथ ही मेकर्स ने इस सीजन के कंटेस्टेंट का चेहरा भी रिवील कर दिया है. चलिए आपको सबकुछ बताते हैं.

लाफ्टर शेफ्स सीजन 3 के कंटेस्टेंट कौन-कौन है?

लाफ्टर शेफ्स सीजन 3 फिर से भारती सिंह होस्ट करेगी और इसे शेफ हरपाल सिंह सोखी जज करेंगे. शो के प्रोमो में सबसे पहले कृष्णा अभिषेक और अली गोनी नजर आते हैं. उसके बाद एल्विश यादव और करण कुंद्रा आते हैं और कहते है कि इस सीजन वह टीम बनाएंगे. उसके बाद जन्नत जुबैर, समर्थ जुरेल, अभिषेक कुमार, विवेक डीसेना, गुरमीत चौधरी, ईशा सिंह, इशा मालवीय, तेजस्वी प्रकाश, देबिना बनर्जी, कश्मीरा शाह नजर आएंगे. शो 22 नवंबर से हर शनिवार-रविवार रात 9 बजे कलर्स पर आएगा. प्रोमो देखकर फैंस जरूर उत्साहित हो जाएंगे.

लाफ्टर शेफ्स के पिछले दोनों सीजन थे सुपरहिट

पॉपुलर शो लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट के पिछले दो सीजन सुपरहिट हुए थे. पिछले सीजन में रुबीना दिलैक, अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, राहुल वैद्य, रीम शेख, अली गोनी, एल्विश यादव, कृष्णा अभिषेक, कश्मीरा शाह, समर्थ जुरेल और सुदेश लहरी, अभिषेक कुमार, निया शर्मा थे. जबकि अब्दु रोजिक और मन्नारा चोपड़ा ने बीच में शो को छोड़ दिया था. उनकी जगह करण कुंद्रा और निया शर्मा शो में शामिल हुई थी. पिछले सीजन एल्विश और करण ने ट्राफी अपने नाम की थी. उन्होंने अपने जिश से जजेस और दर्शकों को इम्प्रेस किया था.

यह भी पढ़ें- Baahubali The Epic Box Office Records: पहले दिन ही हिट हुई प्रभास की ‘बाहुबली: द एपिक’, झटके में ओपनिंग डे पर इन 33 फिल्मों के तोड़े रिकॉर्ड

यह भी पढ़ें- Jolly LLB 3 Box Office Collection: अपनी ही फिल्म जॉली एलएलबी 2 का रिकॉर्ड जॉली एलएलबी 3 ने किया चकनाचूर, 43वें दिन मूवी ने किया इतना कलेक्शन

यह भी पढ़ें- Baahubali The Epic Box Office Records: बॉक्स ऑफिस पर ‘बाहुबली द एपिक’ की दहाड़, री-रिलीज में तोड़े 6 फिल्मों के रिकॉर्ड

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel