Laughter Chefs 3: कुकिंग कॉमेडी शो ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 3’ इन दिनों दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रहा है. हर वीकेंड टेलीकास्ट होने वाले इस शो का लेटेस्ट प्रोमो सामने आते ही सोशल मीडिया पर चर्चा तेज हो गई है. प्रोमो में टीवी के लोकप्रिय अभिनेता अर्जुन बिजलानी की एंट्री दिखाई गई है, जिसने शो में जबरदस्त ट्विस्ट ला दिया है.
भारती सिंह नहीं, इस कंटेस्टेंट को किया रिप्लेस
प्रोमो सामने आने के बाद यह कयास लगाए जा रहे थे कि अर्जुन बिजलानी ने भारती सिंह की जगह ली है. हालांकि, सच्चाई कुछ और ही है. भारती सिंह हाल ही में मां बनी हैं और वह मैटरनिटी लीव पर हैं. उन्होंने पहले ही साफ कर दिया था कि वह सिर्फ दो एपिसोड की शूटिंग नहीं कर पाएंगी. लेकिन अर्जुन बिजलानी शो में भारती की जगह नहीं, बल्कि एक कंटेस्टेंट की जगह आए हैं.
करण कुंद्रा की गैरमौजूदगी में अर्जुन की एंट्री
शो के प्रोमो में तेजस्वी प्रकाश बताती नजर आती हैं कि करण कुंद्रा किसी शूट में व्यस्त होने के कारण शो में नहीं आ पाए हैं. इसके बाद सभी यह सोचते हैं कि उनकी जगह कौन आएगा. तभी बाइक पर सवार होकर अर्जुन बिजलानी की एंट्री होती है. उन्हें देखकर सभी कंटेस्टेंट्स काफी खुश नजर आते हैं. अर्जुन मजाकिया अंदाज में कहते हैं कि यह उनकी कलर्स चैनल में ‘घर वापसी’ जैसा लग रहा है.
अभिषेक कुमार से हुई मजेदार नोकझोंक
प्रोमो में आगे हंसी का दौर तब और बढ़ जाता है, जब अभिषेक कुमार अर्जुन बिजलानी की फीस को लेकर तंज कस देते हैं. अभिषेक कहते हैं कि अर्जुन इतने पैसे ले जाते हैं कि शो में गैस सिलेंडर के पैसे तक नहीं बचे. यह सुनते ही अर्जुन मजाक में अभिषेक की ओर दौड़ते हैं और दोनों के बीच हंसी-मजाक भरी नोकझोंक शुरू हो जाती है. कृष्णा अभिषेक बीच-बचाव करते नजर आते हैं, जिससे सीन और भी मजेदार हो जाता है.
शो में आने वाले हैं और सरप्राइज
‘लाफ्टर शेफ्स 3’ का यह प्रोमो साफ दिखाता है कि आने वाले एपिसोड्स में दर्शकों को हंसी और ड्रामे का डबल डोज मिलने वाला है. अर्जुन बिजलानी की यह खास एंट्री शो को और दिलचस्प बना रही है.

