14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: सालों बाद मिहिर को देख तुलसी का हुआ बुरा हाल, नॉयना की जिंदगी में आने वाला है भूचाल

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ के आने वाले एपिसोड में इमोशंस का तगड़ा देखने को मिलेगा. तुलसी सालों बाद मिहिर की झलक देखकर टूट जाती है, लेकिन गलतफहमी के चलते उससे मिलने की हिम्मत नहीं कर पाती. वहीं मिहिर भी तुलसी की मौजूदगी जानकर बेचैन हो उठता है.

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ के आने वाले एपिसोड में दर्शकों को जबरदस्त ड्रामा और इमोशन्स देखने को मिलने वाले हैं. कहानी एक बार फिर पुराने जख्मों, अधूरी मोहब्बत और गलतफहमियों के इर्द-गिर्द घूमती नजर आएगी. आने वाले एपिसोड में तुलसी के हाथ मेले का एक वीडियो लगने वाला है, जिसमें तुलसी की नजर अचानक मिहिर पर पड़ जाती है. सालों बाद मिहिर को देखकर तुलसी अंदर ही अंदर टूट जाती है और अपने आंसुओं को रोक नहीं पाती. हालांकि मिहिर को देखकर भी तुलसी उसके पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाती. 

नॉयना की दुनिया बिखरने वाली है?

तुलसी को लगता है कि मिहिर अब नॉयना से प्यार करता है और उसकी जिंदगी में उसकी कोई जगह नहीं बची है. दूसरी ओर नॉयना के मन में डर पैदा होने लगता है. उसे लगता है कि अगर तुलसी की सच्चाई सामने आ गई तो उसकी बनाई हुई दुनिया बिखर सकती है. मिहिर का बदलता व्यवहार और उसका बेचैन होना नॉयना को और ज्यादा परेशान कर देता है. वह हर पल इसी सोच में डूबी रहती है कि कहीं तुलसी की वापसी उसके सारे प्लान पर पानी न फेर दे. इसके बाद मिहिर को भी इस बात की भनक लग जाती है कि तुलसी उसके आसपास ही कहीं मौजूद है. यह जानकर मिहिर पूरी तरह बेचैन हो जाता है. 

मुन्नी को देख ऋतिक हुआ हैरान

वह तुलसी को ढूंढने के लिए हर मुमकिन कोशिश करता है. इधर ऋतिक की कहानी भी नया मोड़ लेने वाली है. किसी काम के सिलसिले में ऋतिक कलेक्टर से मिलने के लिए काफी मशक्कत करता है और जब उसे मिलने का मौका मिलता है, तो सामने कलेक्टर की कुर्सी पर मुन्नी को बैठा देखकर उसके पैरों तले जमीन खिसक जाती है. उसे यकीन ही नहीं होता कि मुन्नी अब इतनी बड़ी जिम्मेदारी संभाल रही है. इसके बाद ऋतिक अपने काम के लिए मुन्नी से मदद मांगता है. सोच-विचार के बाद मुन्नी उसकी मदद करने के लिए राजी हो जाती है, लेकिन अपनी शर्तों पर.

मुन्नी ने तुलसी को किया धन्यवाद

सबसे भावुक पल तब आता है जब मुन्नी की मुलाकात तुलसी से होती है. तुलसी को देखते ही मुन्नी को अपने पुराने दिन याद आ जाते हैं. वह भावुक हो जाती है और तुलसी को उस वक्त दिए गए साथ के लिए धन्यवाद देती है. दोनों की यह मुलाकात दर्शकों के दिल को छू लेने वाली होने वाली है.

ये भी पढ़ें: Bollywood New Year Party Songs: न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए इन बॉलीवुड पार्टी सॉन्ग्स से बनेगी आपकी नाइट पूरी तरह धमाकेदार, देखें लिस्ट

Shreya Sharma
Shreya Sharma
मैं श्रेया शर्मा, पिछले 8 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel