Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ के आने वाले एपिसोड में दर्शकों को जबरदस्त ड्रामा और इमोशन्स देखने को मिलने वाले हैं. कहानी एक बार फिर पुराने जख्मों, अधूरी मोहब्बत और गलतफहमियों के इर्द-गिर्द घूमती नजर आएगी. आने वाले एपिसोड में तुलसी के हाथ मेले का एक वीडियो लगने वाला है, जिसमें तुलसी की नजर अचानक मिहिर पर पड़ जाती है. सालों बाद मिहिर को देखकर तुलसी अंदर ही अंदर टूट जाती है और अपने आंसुओं को रोक नहीं पाती. हालांकि मिहिर को देखकर भी तुलसी उसके पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाती.
नॉयना की दुनिया बिखरने वाली है?
तुलसी को लगता है कि मिहिर अब नॉयना से प्यार करता है और उसकी जिंदगी में उसकी कोई जगह नहीं बची है. दूसरी ओर नॉयना के मन में डर पैदा होने लगता है. उसे लगता है कि अगर तुलसी की सच्चाई सामने आ गई तो उसकी बनाई हुई दुनिया बिखर सकती है. मिहिर का बदलता व्यवहार और उसका बेचैन होना नॉयना को और ज्यादा परेशान कर देता है. वह हर पल इसी सोच में डूबी रहती है कि कहीं तुलसी की वापसी उसके सारे प्लान पर पानी न फेर दे. इसके बाद मिहिर को भी इस बात की भनक लग जाती है कि तुलसी उसके आसपास ही कहीं मौजूद है. यह जानकर मिहिर पूरी तरह बेचैन हो जाता है.
मुन्नी को देख ऋतिक हुआ हैरान
वह तुलसी को ढूंढने के लिए हर मुमकिन कोशिश करता है. इधर ऋतिक की कहानी भी नया मोड़ लेने वाली है. किसी काम के सिलसिले में ऋतिक कलेक्टर से मिलने के लिए काफी मशक्कत करता है और जब उसे मिलने का मौका मिलता है, तो सामने कलेक्टर की कुर्सी पर मुन्नी को बैठा देखकर उसके पैरों तले जमीन खिसक जाती है. उसे यकीन ही नहीं होता कि मुन्नी अब इतनी बड़ी जिम्मेदारी संभाल रही है. इसके बाद ऋतिक अपने काम के लिए मुन्नी से मदद मांगता है. सोच-विचार के बाद मुन्नी उसकी मदद करने के लिए राजी हो जाती है, लेकिन अपनी शर्तों पर.
मुन्नी ने तुलसी को किया धन्यवाद
सबसे भावुक पल तब आता है जब मुन्नी की मुलाकात तुलसी से होती है. तुलसी को देखते ही मुन्नी को अपने पुराने दिन याद आ जाते हैं. वह भावुक हो जाती है और तुलसी को उस वक्त दिए गए साथ के लिए धन्यवाद देती है. दोनों की यह मुलाकात दर्शकों के दिल को छू लेने वाली होने वाली है.

