Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: टीवी सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ एक बार फिर अपने पुराने रंग में लौट आया है. आने वाले एपिसोड्स में शांति निकेतन में तुलसी की वापसी के साथ ही माहौल पूरी तरह बदलने वाला है और सबसे ज्यादा असर नॉयना पर पड़ने वाला है. अब तक आपने देखा कि तुलसी अपने सामान को समेटती है और अपने हक की लड़ाई के लिए मिहिर से मिलने जाती है. इस बीच ऋतिक की पत्नी का रवैया तुलसी के लिए ताने से भरा रहता है. मिताली भी तुलसी से उसकी कमजोर होती सेहत को लेकर सवाल करती है, लेकिन तुलसी बेवजह की बातों में पड़ना पसंद नहीं करती.
नॉयना ने किया तुलसी से सवाल
इसी बीच परिवार एक शादी में जाने की तैयारी करता है और यहीं से कहानी में असली ड्रामा शुरू होता है. शादी में जाने से पहले नॉयना की तुलसी से मुलाकात होती है. नॉयना उससे पूछती है कि क्या वह उससे नाराज है. इस सवाल पर तुलसी का जवाब तीखा होता है. वह साफ शब्दों में कह देती है कि नॉयना उसके लिए न तो दोस्त है और न ही दुश्मन बनने लायक. साथ ही तुलसी ये भी जता देती है कि जिस दिन मिहिर उसके पास गया था, उसी दिन नॉयना और मिहिर का रिश्ता खत्म हो चुका था. मिहिर कार में तुलसी से बात करने की कोशिश करता है, लेकिन तुलसी उससे बात नहीं करती है.
एक कमरे में साथ रहेंगे तुलसी-मिहिर
शादी के मौके पर सबके सामने तुलसी को मिहिर की पत्नी के तौर पर पहचान मिलती है. बापजी खुद मिहिर और तुलसी का स्वागत करते हैं और नॉयना को इशारों में ‘कबाब में हड्डी’ बता देते हैं. यह सब देखकर नॉयना अंदर ही अंदर जल-भुन जाती है, लेकिन भीड़ के सामने कुछ कह नहीं पाती. बापजी अपने घर में तुलसी और मिहिर को एक अलग कमरा देते हैं, जिससे दोनों को लंबे समय बाद एक ही कमरे में समय बिताने का मौका मिलता है. मिहिर यहां भी बातचीत की कोशिश करता है, लेकिन तुलसी के दिल की दूरी अभी कम नहीं होती.
नॉयना को उसकी औकात दिखाएगा मिहिर
इधर नॉयना हार मानने वालों में से नहीं है. तुलसी और मिहिर को अलग करने के लिए वह एक नई चाल चलती है और तलाक तक की बात सोच लेती है. लेकिन कहानी में बड़ा ट्विस्ट तब आता है, जब मिहिर नॉयना को झटका दे देता है.

