Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: टीवी का आइकॉनिक शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ एक बार फिर दर्शकों को रुलाने वाला है. आने वाले एपिसोड्स में कहानी ऐसा मोड़ लेने वाली है, जो पुराने फैंस और नए दर्शकों को भी स्क्रीन से बांधे रखेगा. इन दिनों सीरियल में शांति निकेतन का भविष्य सबसे बड़ा सवाल बना हुआ है. घर बिकने की कगार पर है, लेकिन मिहिर इस मुश्किल वक्त में भी कोई ठोस कदम उठाता नजर नहीं आ रहा. उसके बच्चे भी परेशान हैं, मगर हालात जस के तस बने हुए हैं. इसी बीच ऋतिक अस्पताल से लौटते ही सबसे पहले तुलसी से मिलने पहुंचता है. भावनाओं से भरे इस सीन में ऋतिक तुलसी के गले लगकर रो पड़ता है.
नॉयना की साजिशों पर फिरेगा पानी
गायत्री भी तुलसी को समझाती है कि अगर शांति निकेतन को बचाना है, तो उसे आगे आना ही होगा. आखिरकार तुलसी अपने मन को मजबूत कर ऋतिक की मदद के लिए राजी हो जाती है. आने वाले एपिसोड्स में दर्शक देखेंगे कि मुन्नी और ऋतिक की एक बार फिर मुलाकात होती है. इस बार मुन्नी हालात समझते हुए ऋतिक का साथ देने का फैसला करती है और नॉयना की साजिशों पर धीरे-धीरे पानी फिरने लगेगा. इधर, मिहिर भी तुलसी से मिलने जाने वाला है. वह पुराने दिनों की तरह प्यार भरी बातें करेगा, लेकिन तुलसी अब पहले जैसी नहीं रही. मिहिर का चेहरा देखते ही उसे धोखे की याद आ जाएगी.
बच्चों और घर के लिए तुलसी उठाएगी ये कदम
तुलसी की अंतरात्मा बार-बार उसे रोकने की कोशिश करेगी, लेकिन फिर भी वह अपने बच्चों और परिवार के लिए शांति निकेतन बचाने का फैसला करती है. मिहिर जब बिना बताए तुलसी को लेने पहुंचता है, तो तुलसी उसे साफ कर देती है कि उसका यह कदम मिहिर के लिए नहीं, बल्कि सिर्फ बच्चों और घर के लिए है. यही बात मिहिर को भी अंदर से झकझोर देती है. सबसे बड़ा धमाका तब होगा, जब नॉयना को पता चलेगा कि तुलसी शांति निकेतन वापस आ रही है. गुस्से में तमतमाई नॉयना सीधे तुलसी से मिलने पहुंच जाएगी और उसे बताएगी कि अब वह और मिहिर कितने करीब आ चुके हैं.
शादी में साथ नजर आएंगे तुलसी-मिहिर
सालों बाद तुलसी का शांति निकेतन में कदम रखना पूरे परिवार के लिए भावुक पल होगा. घर में उसका स्वागत होगा और इस बार परी भी तुलसी और मिहिर पर खुलकर प्यार लुटाएगी. तुलसी की समझदारी और सूझबूझ से मिहिर की जान भी बचने वाली है और शांति निकेतन बिकने से भी बच जाएगा. इतना ही नहीं, तुलसी और मिहिर एक शादी में पति-पत्नी की तरह साथ नजर आएंगे. यह नजारा देखकर नॉयना का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा.
ये भी पढ़ें: TRP Report Week 52: तुलसी बनी टीआरपी क्वीन, तो इस नए सीरियल ने अनुपमा की बजाई बैंड, देखें टॉप 5 शोज के नाम

