11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: स्मृति ईरानी के शो में होगी 3 नए स्टार्स की एंट्री, तुलसी-मिहिर की बढ़ेगी परेशानियां

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' टीआरपी चार्ट में धमाल मचा रहा है. यह रूपाली गांगुली के शो अनुपमा को जबरदस्त टक्कर दे रहा है. सीरियल स्मृति ईरानी और मिहिर विरानी के इर्द- गिर्द घूम रहा है. अब पारिवारिक ड्रामा में जबरदस्त ट्विस्ट लाने के लिए मेकर्स तीन नए एंट्री करवाने के लिए तैयार है.

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: जुलाई में शुरू हुआ ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ देखते ही देखते फिर से एक हिट शो बन गया. स्मृति ईरानी तुलसी के रूप में और अमर उपाध्याय मिहिर विरानी के किरदार में नजर आए. शो में कुछ नए और कुछ पुराने किरदारों की वापसी भी हुई. जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ रही है, दूसरे किरदार जुड़ते जा रहे हैं. नोइना के रूप में बरखा बिष्ट के बाद, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ के कलाकारों में तीन और किरदार जुड़ने वाला है.

पांड्या स्टोर एक्टर राहुल चावला की शो में होगी नई एंट्री

टेली चक्कर की रिपोर्ट के अनुसार, पांड्या स्टोर अभिनेता राहुल चावला जल्द ही स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय के शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2‘ में नजर आने वाले हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, वह एक ग्रे-शेड वाला किरदार निभाएंगे. वह एक जासूस होंगे. जिसे पारेख परिवार तुलसी और मिहिर की बेटी परी पर नजर रखने के लिए नियुक्त करता है. उनकी एंट्री परी के लिए मुश्किलें बढ़ाने वाली है.

दो बच्चों की भी क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में होगी एंट्री

इसके अलावा बाल कलाकार समर बिरजे और जिया नारीगारा को शो में अहम भूमिकाएं निभाने के लिए चुना गया है. सूत्रों के अनुसार, समर और जिया “क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2” में करण और नंदनी के बच्चों का किरदार निभाएंगे. समर शो “लगनची बेदी” का हिस्सा रह चुके हैं, जबकि जिया नारीगारा “कसौटी जिंदगी की 2” में भी नजर आ चुकी हैं.

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ की नई कहानी क्या है?

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ की नई कहानी में तुलसी पर आधारित है. उसे फिर कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. एक तरफ परी है, जो पारेख परिवार के खिलाफ बुरी चालें चलकर बड़ी मुसीबतें खड़ी कर रही है. इसके अलावा मिहिर लगातार मैच मेकर बन रहा है और नोइना का फिर से घर बसाना चाहता है.

यह भी पढ़ें- The Bads of Bollywood Trailer: आर्यन खान की नेटफ्लिक्स सीरीज का धांसू ट्रेलर आउट, फैंस बोले- पूरा बॉलीवुड ही खड़ा कर दिया

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel