18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: स्मृति ईरानी बनी टेलीविजन की सबसे महंगी एक्ट्रेस, एक एपिसोड के लिए लेंगी इतनी मोटी रकम

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: निर्माता एकता कपूर की सबसे लोकप्रिय धारावाहिक ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के दूसरे सीजन का काम चल रहा है. इस शो की शूटिंग Z+ की कड़ी सुरक्षा के बीच की जा रही है. पहले सीजन में स्मृति ईरानी लीड रोल में नजर आई थी और इस बार भी वह इस शो का हिस्सा है. लेकिन क्या आप जानते है कि उन्हें एक एपिसोड के लिए कितनी फीस मिलेगी?

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: साल 2003 में निर्माता एकता कपूर ने एक धारावाहिक ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ को रिलीज किया था. यह धारावाहिक उस समय सबसे पॉपुलर था, जो टीआरपी चार्ट में हमेशा टॉप 1 पर रहता था. इस शो ने 8 सालों तक दर्शकों के दिलों पर राज किया. इसी के साथ अब एकता कपूर ने इस धारावाहिक के दूसरे सीजन का ऐलान कर दिया है, साथ ही इसकी शूटिंग भी चल रही है. पहले सीजन में स्मृति ईरानी मुख्य भूमिका में थी और इस बार भी वह इस शो में होंगी. स्मृति ईरानी एक बार फिर तुलसी के किरदार में वापसी कर रही है. इसी बीच आइए उनकी फीस पर एक नजर डालते है. 

एक एपिसोड के लिए मिलेंगे इतने लाख 

टेली मसाला की एक रिपोर्ट्स के अनुसार, इस शो में वापसी करने के लिए वह एक एपिसोड का 14 लाख रुपए फीस वसूल रही है. हालांकि अभी इस रकम की कन्फर्मेशन होना बाकी है. अगर स्मृति ईरानी सच में एक एपिसोड के लिए इतनी मोटी रकम लेंगी, तो वह टेलीविजन की दुनिया की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस बन जाएंगी. अभी टेलीविजन में सबसे ज्यादा फीस रूपाली गांगुली की है, जो स्टारप्लस के पॉपुलर शो अनुपमा में अनुपमा का किरदार निभा रही है. 

सेट पर स्मार्टफोन भी है मना 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजन शाही के शो अनुपमा के किरदार के लिए रूपाली को एक एपिसोड का 3-3.5 लाख रुपए फीस मिलती है और उनकी कुल नेटवर्थ 20-25 करोड़ रुपए है. आपको बता दें, एकता कपूर इस शो के सीजन 2 की शूटिंग को Z+ की कड़ी सुरक्षा के बीच कर रही है. साथ ही सख्त प्रोटोकॉल का पालन करते हुए स्मार्टफोन को सेट पर ले जाना भी मना है, ताकि सेट से किसी भी तरह की वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर लीक न हो. फैंस को इस शो का बेसब्री से इंतजार है, हालांकि निर्माता ने इसके रिलीज डेट को अनाउंस नहीं किया है. 

ये भी पढ़ें: Web Series: इस हफ्ते ओटीटी पर इन सीरीज का चल रहा राज, जियो हॉटस्टार पर लगी है सबसे ज्यादा भीड़, देखना न भूलें

ये भी पढ़ें: Kamal Haasan Net Worth: कितने करोड़ के मालिक है फिल्म ‘ठग लाइफ’ के प्रोड्यूसर-एक्टर कमल हासन, जानें नेटवर्थ 

Shreya Sharma
Shreya Sharma
मैं श्रेया शर्मा, पिछले 8 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel