Kamal Haasan Net Worth: प्रोड्यूसर-एक्टर कमल हासन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म को लेकर चर्चा में है. उनकी नई फिल्म ‘ठग लाइफ’ 5 जून 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है. यह फिल्म एक गैंगस्टर एक्शन ड्रामा है, जिसकी कहानी कमल हासन और मणिरत्नम ने लिखा है और इसका निर्देशन मणिरत्नम ने किया है. साल 1960 में कमल हासन ने बाल कलाकार के रूप में इंडस्ट्री में कदम रखा था और तब से लेकर आज तक वह अपने अभिनय से दर्शकों का मनोरंजन करते आ रहे है. तो आइए कमल हासन की संपत्ति पर एक नजर डालते है.
एक फिल्म के लिए वसूलते है इतने करोड़
CNBC -TV8 के रिपोर्ट्स के मुताबिक, कमल हासन की कुल नेटवर्थ 450 करोड़ रुपए के करीब है. उनकी कमाई फिल्मों के अलावा खुद की प्रोडक्शन हाउस ‘राज कमल फिल्म इंटरनेशनल’ और ब्रांड एंडोर्समेंट से होती है. न्यूज18 की रिपोर्ट्स के अनुसार, वह एक फिल्म के लिए 100 करोड़ रुपए फीस चार्ज करते है. इसके अलावा ‘इंडियन 2’ में दोबारा अभिनय करने के लिए उन्हें 150 करोड़ रुपए मिले थे.
भारत सहित यूके में भी है बड़ी संपत्ति
कमल हासन इतनी बड़ी संपत्ति के साथ एक आलीशान जिंदगी जीते है. उनके पास चेन्नई के अलवरपेट में 60 साल पुरानी पैतृक घर है. साथ ही चेन्नई के आवासीय सोसायटी में दो फ्लैट और बोट क्लब रोड पर एक फ्लैट है. साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि उनकी रियल एस्टेट होल्डिंग 131 करोड़ रुपए से ज्यादा है, जिसमें उनकी सबसे महंगी संपत्ति यूके एस्टेट है, जो करीब 2.5 बिलियन की है.
खुद के फैशन ब्रांड से होती है मोटी कमाई
कमल हासन के पास BMW 730LD और LX 570 जैसी कई लग्जरी गाडियां है. इसके अलावा उनका खुद का एक फैशन ब्रांड ‘केएच हाउस और खद्दर (KHHK)’ है, जिसे शिकागो में लॉन्च किया गया था. साथ ही यह ब्रांड चेन्नई के ‘काजोल’ नामक बुटीक स्टोर पर भी उपलब्ध है. इस बुटीक स्टोर में भारत के कई बड़े-बड़े ब्रांड्स मिल जाते है.
ये भी पढ़ें: Coolie: रजनीकांत की नई फिल्म ने रिलीज से पहले ही कमा लिए 80 करोड़ रुपए, जानें पूरा मामला
ये भी पढ़ें: Horror Series On Netfilx: खतरनाक आइलैंड और मौत का डरावना खेल देख छूट जायेंगे पसीने, थम जाएंगी सांसे