12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: रणविजय से शादी कर खून के आंसू रोएगी परी, गायत्री-नॉयना की चालों से शांति निकेतन में आएगा भूचाल

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में ड्रामा लगातार बढ़ते न रहा है. नॉयना और गायत्री की चालें तेज होंगी, मिहिर उलझन में रहेगा और रणविजय से शादी कर परी को अपनी गलती का एहसास होगा.

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ के आने वाले एपिसोड्स में परी, रणविजय, तुलसी, मिहिर और नॉयना की जिंदगी पूरी तरह उलट-पुलट होने वाली है. कहानी अब ऐसे मोड़ पर पहुंच चुकी है, जहां हर किरदार अपने फैसलों की कीमत चुकाता नजर आएगा. अब तक आपने देखा कि कहानी में मिहिर और तुलसी का रिश्ता टूट चुका है और अब दोनों अलग-अलग रास्तों पर चल रहे है. इसी बीच परी तुलसी के पास आती है और मानती है कि उसने गलत फैसले लिए, लेकिन इस बार तुलसी उसका साथ देने के मूड में नहीं है. तुलसी साफ कह देती है कि अब वह किसी पर भरोसा नहीं कर सकती.

नॉयना ले पाएगी तुलसी की जगह?

उधर नॉयना और गायत्री मिलकर शांति निकेतन में एक नया खेल खेलने की तैयारी में हैं. आने वाले एपिसोड्स में आप देखेंगे कि नॉयना, तुलसी जैसी बनने का नाटक करेगी. वह घर संभालने, पूजा-पाठ करने और सबकी फिक्र दिखाकर मिहिर का दिल जीतने की कोशिश करेगी. इस पूरे ड्रामे में गायत्री उसका पूरा साथ देगी क्योंकि उसे अपना फायदा नजर आ रहा है. गायत्री अपने स्वार्थ के लिए मिहिर और नॉयना की शादी करवाने का फैसला कर लेगी. मिहिर हालात के आगे मजबूर तो होगा, लेकिन उसका दिल अभी भी तुलसी के लिए धड़कता रहेगा. वहीं तुलसी और मिहिर के बच्चे नॉयना को कभी अपनी मां के रूप में स्वीकार नहीं करेंगे.

परी देगी रणविजय को तलाक?

दूसरी तरफ परी की जिंदगी भी मुश्किलों से भरने वाली है. रणविजय से शादी करके परी खुद को बड़ी मुसीबत में डाल लेगी. ससुराल में रणविजय और उसके माता-पिता मिलकर उसे मानसिक रूप से परेशान करेंगे. परी घर में खुद को पूरी तरह अकेला महसूस करेगी. पहले वह सब कुछ सहने और एडजस्ट करने की कोशिश करेगी, लेकिन जब हालात हद से बाहर जाएंगे, तब उसे एहसास होगा कि उसने शादी करके बहुत बड़ी गलती कर दी है. आखिरकार परी रणविजय को छोड़ने का फैसला लेगी और तलाक की तैयारी करेगी. इस बार परी को समझ आ जाएगा कि सिर्फ समझौते करके जिंदगी नहीं जी जा सकती.

ये भी पढ़ें: Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: मिहिर-नॉयना की शादी कराएगी गायत्री, तुलसी के बच्चों का फूटेगा गुस्सा, शांति निकेतन में मचा बवाल

Shreya Sharma
Shreya Sharma
मैं श्रेया शर्मा, पिछले 8 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel