12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: मिहिर-नॉयना की शादी कराएगी गायत्री, तुलसी के बच्चों का फूटेगा गुस्सा, शांति निकेतन में मचा बवाल

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में आने वाले एपिसोड्स में गायत्री के दबाव में मिहिर नॉयना से शादी के लिए तैयार होगा, जबकि तुलसी नई शुरुआत करेगी। बच्चों की नाराजगी, नॉयना की मुश्किलें और 6 साल का लीप कहानी को और दिलचस्प बना देगा.

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ एक बार फिर जबरदस्त ड्रामे की ओर बढ़ रहा है. आने वाले एपिसोड्स में मिहिर, तुलसी, नॉयना और गायत्री के बीच उलझी कहानी अब एक नए मोड़ पर पहुंच चुकी है, जहां हर किरदार की जिंदगी उथल-पुथल होने वाली है. 

तुलसी मिहिर के धोखे और झूठ से पुरी तरह टूट चुकी है. तुलसी के घर छोड़ते ही गायत्री नॉयना को शांति निकेतन ले आती है और मिहिर पर शादी का दबाव बनाती है. वह कहती है कि अगर मिहिर ने नॉयना से शादी नहीं की, तो वह अपनी जान दे देगी. मिहिर बार-बार कहता है कि वह नॉयना से प्यार नहीं करता, लेकिन हालात उसे मजबूर कर रहे हैं. शादी की बात सुनते ही ऋतिक का खून खौल उठता है. मिहिर के भाई भी आपस में उलझ पड़ते हैं. इसी तनाव के बीच कहानी में एक और बड़ा ट्विस्ट आने वाला है.

नॉयना से शादी करेगा मिहिर

आने वाले एपिसोड्स में दिखाया जाएगा कि गायत्री के दबाव में आकर मिहिर शादी के लिए हां तो कर देगा, लेकिन दिल से वह इस रिश्ते को स्वीकार नहीं कर पाएगा. वह नॉयना से दूरी बनाए रखने की कोशिश करेगा. उधर नॉयना शांति निकेतन में टिकने की पूरी तैयारी कर लेगी. वह तुलसी की जगह लेने की कोशिश करेगी और तुलसी के बच्चों के दिलों में अपनी जगह बनाने का प्लान बनाएगी. हालांकि नॉयना का यह प्लान उल्टा पड़ने वाला है.

तुलसी के बच्चे उसे अपनी मां मानने से साफ इनकार कर देंगे. ऋतिक नॉयना को जमकर खरी-खोटी सुनाएगा. नॉयना के कारण मिहिर घर में अकेला पड़ जाएगा और उसे तुलसी की याद सताएगी.

नॉयना की जिंदगी बनेगी नरक

दूसरी तरफ तुलसी भी अपनी जिंदगी को संभालने की कोशिश करेगी. वह अंगद के साथ रहने लगेगी. धीरे-धीरे तुलसी अपने पैरों पर खड़ी होने का फैसला लेगी और खुद का बिजनेस शुरू करेगी. काम में जुटते ही उसकी जिंदगी में बदलाव आने लगेंगे. इसी बीच कहानी में 6 साल का बड़ा लीप आएगा, जिसके बाद तुलसी, अंगद और वृंदा के साथ अपनी एक छोटी-सी दुनिया बसाएगी. वृंदा तुलसी को एक बड़ी खुशखबरी देगी और तुलसी जुड़वां बच्चों की दादी बनने वाली होगी.

वहीं दूसरी तरफ नॉयना के लिए शांति निकेतन में रहना मुश्किल हो जाएगा. तुलसी के बच्चे नॉयना की जिंदगी नरक बना देंगे और उसे घर से बाहर निकालने की ठान लेंगे. 

ये भी पढ़ें: TRP Report Week 49: अनुपमा से छीन गई नंबर 1 की कुर्सी, इस रियलिटी शो ने पलटा पूरा गेम, टॉप 5 में मची सनसनी

ये भी पढ़ें: Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Spoiler: तुलसी के जाते ही सड़क पर आ जाएगा मिहिर का परिवार? गायत्री-नॉयना की साजिश से उजड़ जाएगा शांति निकेतन

Shreya Sharma
Shreya Sharma
मैं श्रेया शर्मा, पिछले 8 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel