Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ का दूसरा सीज़न दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रहा है. शो की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है. और फैंस अमर उपाध्याय और स्मृति ईरानी की ओर से निभाए गए जा रहे किरदार मिहिर और तुलसी की जोड़ी खूब पसंद कर रहे हैं. शो के लेटेस्ट ट्रैक में दिखाया जाता है कि तुलसी की ओर से अदालत में दिए गए एक बयान से नाराज होकर, मिहिर घर छोड़कर चला जाता है. इधर अजय के परिवार को ज़मानत मिल जाती है. नोइना अब मिहिर की देखभाल कर रही है, जो अपने ऑफिस में रह रहा है. परी तुलसी और मिहिर के बीच दरार डालने की पूरी कोशिश कर रही है.
नोइना ने परी और रणविजय को देखा साथ
क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 के लेटेस्ट एपिसोड में देखा गया था कि नोइना को एक चौंकाने वाली बात पता चली, जब उसने परी को उसके प्रेमी रणविजय के साथ देख लिया था. वह परी के पास जाती है और धमकी देती है कि सारी सच्चाई वह उसके पापा को बता देगी. हालांकि, परी ने बड़ी चालाकी से नोइना अपने झांसे में ले लिया.
नोइना या तुलसी, किसके साथ मिहिर सेलिब्रेट करेगा दशहरा पूजा
शो के अपकमिंग एपिसोड्स में दशहरा उत्सव के दौरान हाई वोल्टेज ड्रामा देखा जाएगा. नोइना, मिहिर को अपने घर पूजा में शामिल होने का निमंत्रण देगी. इधर शांति निकेतन में तुलसी भी अपने पति का इंतजार कर रही होगी. जहां तुलसी मिहिर की वापसी पर विश्वास जताती है, वहीं नोइना का निमंत्रण मिहिर को परेशानी में डाल देता है. क्या मिहिर तुलसी के साथ रिश्ते को प्राथमिकता देगा या नोइना के साथ नई शुरुआत की संभावना तलाशेगा? आने वाले एपिसोड में जबरदस्त हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा.

