19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: मिहिर-तुलसी के रिश्ते पर टूटा तूफान, नोयना संग यज्ञ ने बढ़ाया तनाव

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Spoiler: ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में मिहिर और तुलसी के रिश्ते में गहराती दूरियों ने कहानी को नया मोड़ दे दिया है. नोयना संग मिहिर का यज्ञ देखने के बाद तुलसी टूट जाती है. शो फिलहाल टीआरपी चार्ट में टॉप-2 पर कायम है.

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: टीवी का पॉपुलर शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ फैमिली ड्रामा और जबरदस्त ट्विस्ट-टर्न्स की वजह से दर्शकों के बीच खास पहचान बना चुका है. लॉन्च के कुछ ही महीनों में यह शो टीआरपी चार्ट में टॉप-2 तक पहुंच गया है. फिलहाल पहले स्थान पर अनुपमा है, जबकि उसके बाद यह शो मजबूती से टिका हुआ है.

मिहिर और तुलसी के बीच बढ़ी दूरी

नए ट्रैक में मिहिर और तुलसी के रिश्ते में लगातार तनाव देखने को मिल रहा है. बेटी परी के खिलाफ गवाही देने को लेकर मिहिर, तुलसी से बेहद नाराज है. यही वजह है कि वह शांति निकेतन लौटने की बजाय ऑफिस में ही रहने लगा है. तुलसी को उम्मीद थी कि बा के जन्मदिन पर वह पूजा में घर आएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

ऑफिस में मिला चौंकाने वाला नजारा

जब तुलसी खुद मिहिर से मिलने ऑफिस पहुंची, तो वहां का नजारा देखकर उसकी आंखें भर आईं. मिहिर ने बा के जन्मदिन का यज्ञ आयोजित किया था, लेकिन उसके साथ तुलसी की जगह उसकी करीबी दोस्त नोयना बैठी थी. इस दृश्य ने तुलसी का दिल तोड़ दिया और उसे महसूस हुआ कि मिहिर अब रिश्तों और परिवार दोनों से दूर होता जा रहा है.

आने वाले एपिसोड्स में बढ़ेगा ड्रामा

अब सवाल यह है कि क्या तुलसी इस मुश्किल हालात से निकल पाएगी और मिहिर को परिवार की ओर वापस ला पाएगी, या फिर दोनों का रिश्ता पूरी तरह से बिखर जाएगा. आने वाले एपिसोड्स में इस ट्रैक पर और हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा, जिससे दर्शकों की दिलचस्पी और बढ़ने वाली है.

यह भी पढ़ेंँ: Dhanashree Verma: तलाक विवाद पर धनश्री वर्मा ने तोड़ी चुप्पी, एलिमनी को लेकर कही ये बड़ी बात

Pushpanjali
Pushpanjali
🎙️ जर्नलिस्ट | एंटरटेनमेंट बीट स्पेशलिस्ट 🎥 वीडियो इंटरव्यू और शॉर्ट्स क्रिएटर | रीयल-टाइम कंटेंट में माहिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel