Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: टीवी का आइकॉनिक शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ के आने वाले एपिसोड्स में कहानी ऐसा मोड़ लेने जा रही है, जहां रिश्तों की उलझन, अधूरा प्यार और साजिशें एक साथ टकराती नजर आएंगी. कहानी में अब 6 साल का लंबा समय गुजर चुका है. इन सालों में सभी की जिंदगी बदल गई है, लेकिन कुछ रिश्ते और एहसास आज भी वैसे ही हैं. मिहिर और तुलसी एक-दूसरे से दूर जरूर हैं, लेकिन दिल से अलग नहीं हो पाए हैं. दूसरी तरफ, नॉयना इस दूरी को अपने फायदे में बदलने की पूरी कोशिश कर रही है.
अब तक आपने देखा कि ऋतिक शादी करने के बाद भी खुश नहीं है. उसे हर पल तुलसी की याद सताती रहती है. वह तुलसी की गैरमौजूदगी में उसकी विरासत को संभालने की कोशिश करता है, लेकिन मन से वह पूरी तरह टूट चुका है. इसी बीच तुलसी को एक बार फिर मुंबई लौटने की सलाह मिलती है, लेकिन वह इसे टाल देती है.
तुलसी को देख नॉयना का होगा बुरा हाल
आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि नॉयना मिहिर से शादी करने के लिए बेताब हो जाएगी. लेकिन मिहिर अब भी तुलसी को भूल नहीं पाया है, जो नॉयना को अंदर ही अंदर जला रही है. इसी बीच तुलसी अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए कच्छ जाने का फैसला करती है. वहां वह अपनी साड़ियों का स्टॉल लगाने वाली है. अनजाने में इसी मेले में नॉयना भी मिहिर के साथ पहुंचने वाली है. वहां पहुंचने के बाद अचानक नॉयना की नजर तुलसी पर पड़ जाती है. तुलसी को देखकर नॉयना को जोर का झटका लगेगा. पहले तो वह खुद को संभाल नहीं पाएगी, फिर हिम्मत जुटाकर तुलसी से बात करने की कोशिश करेगी.
नॉयना की हद याद दिलाएगा मिहिर
दूसरी तरफ, मिहिर को बार-बार यह एहसास होगा कि कोई अपना उसके बहुत करीब है और वह तुलसी को महसूस करेगा. इसी बीच नॉयना मिहिर पर शादी का दबाव बनाएगी. लेकिन मिहिर उसे उसकी हद याद दिला देगा. वह कहेगा कि जब तक तुलसी से तलाक नहीं होता, वह शादी नहीं करेगा. इतना ही नहीं, मिहिर यह भी कह देगा कि अगर मजबूरी में शादी हुई भी, तो वह नॉयना को कभी पत्नी का हक नहीं देगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जल्द ही मिहिर और तुलसी का आमना-सामना होने वाला है. इसके बाद नॉयना मिहिर पर तलाक के लिए और ज्यादा दबाव बनाएगी, जिससे तुलसी को मजबूरन मुंबई लौटना पड़ सकता है.

