15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kurta Pajama Song Release: शहनाज गिल संग टोनी कक्‍कड़ ने मचाया गदर, फैंस बोले- किलर मूव्‍स…

kurta pajama song release shehnaaz gill tony kakkar : पंजाब की कैटरीना कैफ शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) और चर्चित सिंगर टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) का नया गाना 'कुर्ता पजामा' (Kurta Pajama Song) रिलीज हो गया है. इस गाने को लेकर पिछले कई दिनों चर्चा हैं. अब इस गाने ने आते ही सोशल मीडिया पर धमाल मचाकर रख दिया है.

Shehnaaz Gill Kurta Pajama song release : पंजाब की कैटरीना कैफ शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) और चर्चित सिंगर टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) का नया गाना ‘कुर्ता पजामा’ (Kurta Pajama Song) रिलीज हो गया है. इस गाने को लेकर पिछले कई दिनों चर्चा हैं. अब इस गाने ने आते ही सोशल मीडिया पर धमाल मचाकर रख दिया है. इस गाने में शहनाज गिल बेहद खूबसूरत और प्‍यारी लग रही हैं. टोनी कक्‍कड़ ने इस गाने को फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं.

इस गाने को लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इस गाने को कुछ ही घंटों में 4 लाख से ज्‍यादा व्‍यूज मिल चुके हैं. लोगों को शहनाज और टोनी कक्‍कड़ की केमिस्‍ट्री बेहद पसंद आ रही है जिसपर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं.

शहनाज ने अपने इंस्‍टाग्राम पर इस गाने की झलकियां साझा की है. एक यूजर ने लिखा,’ आपके किलर मूव्‍स ने दिल जीत लिया. मैं बस आपको ही देख रही थी.’ एक और यूजर ने लिखा,’ आपके डांस के साथ साथ आपके एक्‍सप्रेशंस भी कमाल के हैं.’ एक और यूजर ने लिखा,’ गाना बहुत छोटा था सिर्फ दो मिनट का, मुझे आपदोनों को और देखना था. शहनाज और टोनी लाइव आओ.’

इस गाने के बोल और म्यूजिक टोनी कक्कड़ ने दिये हैं वहीं अंशुल गर्ग ने इसे प्रोड्यूस किया है. इसके गाने के कोरियोग्राफऔर डायरेक्टर राहुल शेट्टी है. पिछले कई दिनों से शहनाज अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर इस गाने को लेकर पोस्‍ट शेयर कर रही थीं. अब उनका यह सॉन्‍ग फैंस को बेहद पसंद आ रहा है.

Also Read: उर्वशी रौतेला ने गाउन लुक में ढाया कहर, फैंस बोले- सोने जैसा…

बता दें कि एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी तसवीरें शेयर करती रहती है. उनके चाहने वालों की लंबी लिस्ट है. शहनाज गिल का स्वैग अब ऐसा है कि फैन्स उनकी एक झलक पाने को बेताब रहते हैं.

वहीं, स्पॉटब्वॉय के रिपोर्ट के मुताबिक, शहनाज इंस्टाग्राम पर अपने एक पोस्ट के लिए काफी मोटी रकम चार्ज करती हैं. पहले शहनाज अपने एक पोस्ट के 5 लाख रुपये लेती थी, लेकिन इन दिनों उनके एक पोस्ट की फीस 8 लाख रुपये है. वहीं, शहनाज गिल बड़े ब्रैंड के लिए पोस्ट करने पर 10 लाख फीस चार्च करती हैं.

इससे पहले शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला का एक गाना ‘भुला दूंगा’ रिलीज हुआ था. सिद्धार्थ और शहनाज के इस रोमांटिक वीडियो को फैंस का खूब प्‍यार मिल था. ‘भुला दूंगा’ गाना सोशल मी़डिया पर आते ही छा गया था. इस रोमांटिक गाने शूटिंग Madh Island में हुई है. इस गाने को शूट करने में दो दिन लगे थे.

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें