11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Koffee With Karan 7: ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ के लिए करण जौहर ने खुद का उड़ाया मजाक! कही ये बात

कॉफी विद करण में करण जौहर ने अपनी फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर को लेकर बात किया. करण ने कहा कि फिल्म की शूटिंग शुरू करने के कुछ ही दिनों बाद मुझे खुद पर संदेह होने लगा. बता दें कि इस मूवी से आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था.

Koffee With Karan 7: कॉफी विद करण (Koffee With Karan 7) के लेटेस्ट एपिसोड में बॉलीवुड के दो हैंडसम हंक विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) नजर आए. शो में करण जौहर ने सिद्धार्थ से कियारा आडवाणी को लेकर सवाल किया तो दूसरी तरफ विक्की ने कैटरीना कैफ को लेकर खुलकर बात की. वहीं, बातों ही बातों में करण ने अपनी फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर को लेकर बड़ी बात कह दी.

फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर

कॉफी विद करण में करण जौहर ने फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर में अपने काम को लेकर बात किया. विक्की कौशल और सिद्धार्थ मल्होत्रा से करण ने कहा कि, फिल्म की शूटिंग शुरू करने के कुछ ही दिनों बाद मुझे खुद पर संदेह होने लगा. एक सीन के बारे में उन्होंने कहा कि, आपको क्या लगता है स्टूडेंट ऑफ द ईयर किस बारे में था? पटकथा? कोई दृश्य नहीं था और प्रदर्शन की कोई गुंजाइश नहीं थी. उनमें से किसी ने भी डेब्यू अवार्ड नहीं जीता.

क्या आपने स्क्रिप्ट पढ़ी है?

करण जौहर ने आगे कहा, मुझे याद है कि मुझे शूटिंग के चार दिन हुए थे, मैं अभिषेक वर्मन के साथ बैठा था. वह फिल्म में मेरे क्रिएटिव डायरेक्टर थे और मैं ऐसा था, हम यह फिल्म क्यों बना रहे हैं? मैंने कहा, ‘क्या आपने स्क्रिप्ट पढ़ी है?’ उन्होंने कहा, ‘करण तुम क्या कर रहे हो? आप निर्देशक हैं, आप ऐसी बातें क्यों कह रहे हैं? सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कहा कि, वो अपने काम को कम आंक रहे थे.

Also Read: Koffee With Karan 7: कियारा आडवाणी संग सिद्धार्थ मल्होत्रा जल्द करेंगे शादी! एक्टर ने बताया फ्यूचर फ्लान
करण जौहर ने कही ये बात

करण जौहर ने बताया कि, जो फिल्म बनी वह उनके द्वारा लिखी गई फिल्म से बहुत अलग थी. मुझे नहीं पता कि मैं क्या कर रहा था. मुझे लगता है कि मैं नशे में था या कुछ और. मैंने इस फिल्म की शूटिंग शुरू की और मुझे लगा, यह स्क्रिप्ट इतनी खराब क्यों है? हालांकि करण ने ये स्वीकार किया कि मूवी देखने में फन और एंटरटेनिंग थी. गौरतलब है कि फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बॉलीवुड में कदम रखा था. फिल्म साल 2012 में रिलीज हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें