KGF 3 Release: साउथ सुपरस्टार यश 14 अप्रैल को अपनी फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 की थर्ड एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहे है. केजीएफ चैप्टर 1 और केजीएफ चैप्टर 2 का निर्देशन प्रशांत नील ने ही किया था. ये दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस में ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. यश के साथ फिल्म में संजय दत्त और श्रीनिधि शेट्टी ने भी मुख्य भूमिका निभाई थी. 2022 में कोविड-19 के अंत में फिल्म की दूसरी किस्त रिलीज हुई थी, जो उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी.
‘केजीएफ चैप्टर 2’ ने तोड़े सारे रिकॉर्ड
2018 की फिल्म केजीएफ एक एक्शन फिल्म है, जिसमें यश रॉकी का किरदार निभाते है. फिल्म की कहानी 1970 और 1980 के दशक की है. इस फिल्म के पहले चैप्टर में रॉकी खुद को माफिया में बदल लेते है. फिल्म को 80 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया था, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. इसके बाद 2022 में ‘केजीएफ चैप्टर 2’ हिंदी फिल्मों की लिस्ट में चौथे नंबर पर शामिल हो गई. 90 करोड़ रुपये की इस फिल्म ने इंडिया में 434.62 करोड़ रुपये की कमाई की थी. राम चरण और जूनियर एनटीआर की फिल्म आरआरआर ने बॉक्स ऑफिस पर 772 करोड़ रुपये की कमाई की थी, लेकिन यश की फिल्म ने 856 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे.
कब रिलीज होगी ‘केजीएफ चैप्टर 3’?
होम्बले फिल्म्स ने अपने सोशल मीडिया में एक वीडियो पोस्ट कर कैप्शन में लिखा, ‘वह आ गया… उसने देखा… वह जीत गया! #KGFChapter2 के शानदार तीन साल और बॉक्स ऑफिस पर मॉन्स्टर के राजा नहीं होने का जश्न मना रहे है.’ इस वीडियो के अनुसार, फिल्म का पार्ट 3 जल्द ही लोगों के सामने आएगा. यश और प्रशांत नील ‘केजीएफ चैप्टर 3’ के लिए एक साथ काम कर रहे है. लेकिन फिल्म की रिलीज डेट को लेकर अभी भी मेकर्स के तरफ से कोई घोषणा नहीं हुई है. इस फिल्म के जल्द ही रिलीज होने की सम्भावना जताई जा रही है.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri: निरहुआ और संचिता का ये रोमांटिक गाना हुआ वायरल, 7 साल बाद भी यूट्यूब पर काट रहा बवाल