KBC 17 Viral Video: सदी के महानायक अभिषेक बच्चन का पॉपुलर क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति 17 की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है. बिग बी पूरे फॉर्म में सीजन को होस्ट कर रहे हैं. हाल ही में इसमें पहला करोड़पति भी बना. अब केबीसी के आने वाले एपिसोड में एक्टर एक महिला के साथ फ्लर्टिंग करते हुए नजर आएंगे. इसका प्रोमो मेकर्स की ओर से जारी किया गया है.
एंग्री यंग मैन का दिखेगा अनोखा अंदाज
कौन बनेगा करोड़पति के 17वें सीजन की शुरुआत धमाकेदार रही है और इस गेम शो के फैंस बिग बी और उनके प्रतियोगियों के ज्ञान के भंडार का भरपूर आनंद ले रहे हैं. हालांकि, जल्द ही आपको एंग्री यंग मैन का अनोखा, मजेदार और शरारती रूप भी देखने को मिलेगा. आने वाले एपिसोड में, अमिताभ, विजय चड्ढा (नासिक, महाराष्ट्र) के साथ क्विज खेलते नजर आएंगे.
विजय नामक कंटेस्टेंट संग फ्लर्ट करते हैं अमिताभ बच्चन
विजय ने हॉटसीट पर पहुंचते ही बिना किसी हिचकिचाहट के बिग बी संग फ्लर्टिंग शुरू कर दी. उन्होंने कहा कि उन्हें उनकी जिंदगी में आने में 25 साल लग गए. विजय कहते हैं, “आप मिले नहीं सर मुझे देखो, 25 साल लगा दीजिए.” बच्चन स्वीकार करते हैं, “हां ये तो हो गया.” वह तुरंत सिलसिला के उनके गाने “ये कहा आ गए हम” का जिक्र करती हैं और वह शर्मा जाती हैं. बाद में, अमिताभ विजय को एक गिलास पानी देते हैं और फिर उन्हें टिश्यू देते हैं. विजय टिश्यू का इस्तेमाल करती है और बिग बी वह अपने पॉकेट में रख लेते हैं.
अमिताभ बच्चन ने रखा इस कंटेस्टेंट का टिश्यू
अमिताभ बच्चन तुरंत उनसे फ्लर्ट करते हुए कहते हैं, “बहुत कम ऐसा अवसर मिलता है कि महिला के होठों को…” यह सुनकर ऑडियंस हंसने लगते हैं. विजय खुश होती है और उनसे पूछती है, “सर जया जी आपकी पॉकेट चेक नहीं होगी?” बिग बी ने जवाब दिया, “कभी हो ही नहीं सकता ऐसा… चेक भी किया तो बोल देंगे कि नाक साफ कर के रख दिया.”

