KBC 17 Upcoming Episode: टीवी के पॉपुलर क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 17 में दर्शकों को आज खास एंटरटेनमेंट देखने को मिलने वाला है. बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे शो में बतौर गेस्ट पहुंचेंगे. दोनों अपनी आने वाली फिल्म तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी के प्रमोशन के लिए केबीसी के मंच पर नजर आएंगे. यह खास एपिसोड आज रात 9 बजे टेलीकास्ट होगा. इससे पहले शो का प्रोमो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
“पागल हो क्या…?”
प्रोमो में देखा जा सकता है कि शो के एक सेगमेंट के दौरान कार्तिक और अनन्या, होस्ट अमिताभ बच्चन से उनकी निजी जिंदगी को लेकर सवाल पूछते हैं. इसी बातचीत में कार्तिक, जया बच्चन का जिक्र करते हुए एक मजेदार सवाल दाग देते हैं. कार्तिक पूछते हैं कि क्या जया बच्चन को अमिताभ बच्चन के मोबाइल का पासवर्ड पता है. सवाल सुनते ही बिग बी जोर से हंस पड़ते हैं और मजाकिया अंदाज में कहते हैं, “पागल हो क्या, हम उन्हें बता देंगे?” उनका यह जवाब सुनकर स्टूडियो में मौजूद सभी लोग ठहाके लगाने लगते हैं.
25 दिसंबर को रिलीज होगी फिल्म
बता दें कि तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जो 25 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में कार्तिक और अनन्या के साथ नीना गुप्ता, जैकी श्रॉफ और टीकू तल्सानिया भी अहम किरदारों में दिखाई देंगे. फिल्म का डायरेक्शन समीर विद्वांस ने किया है और इसे करण जौहर प्रोड्यूस कर रहे हैं.
ALSO READ: Bigg Boss Marathi के नये सीजन का ऐलान, इस दिन होगा शुरू, इस एक्टर के हाथों में शो की कमान

