17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bigg Boss Marathi के नये सीजन का ऐलान, इस दिन होगा शुरू, इस एक्टर के हाथों में शो की कमान

Bigg Boss Marathi: बिग बॉस मराठी सीजन 6 का ऐलान हो चुका है. रितेश देशमुख को एक बार फिर शो की जिम्मेदारी दी गयी है. शो का प्रोमो जारी हो चुका है, जिसमें रितेश देशमुख काफी एनरजेटिक दिख रहे हैं. इस बार भी इस शो में काफी कुछ हंगामा होने वाला है. पढे़ं पूरी खबर…

Bigg Boss Marathi: टीवी के सबसे पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस के नये सीजन का ऐलान हो गया है. हाल ही में बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले समाप्त हुआ. टीवी एक्टर गौरव खन्ना ने सीजन 19 का खिताब अपने नाम किया. वहीं दूसरे नंबर पर फरहाना भट्ट रहीं. सलमान खान के शो बिग बॉस 19 का शो खत्म होने के बाद भी इसकी चर्चाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. इसी बीच कलर्स चैनल की ओर से बिग बॉस के अगले सीजन को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया गया है. खास बात यह है कि इस शो को सलमान खान नहीं, बल्कि बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख होस्ट करेंगे. दरअसल, हम बात कर रहे हैं बिग बॉस मराठी सीजन 6 की.

शो का प्रोमो हुआ रिलीज

बिग बॉस 19 की समाप्ती के कुछ ही दिनों बाद कलर्स मराठी ने आधिकारिक तौर पर बिग बॉस मराठी सीजन 6 की घोषणा कर दी है. उसका प्रोमो भी टीवी पर देखने को मिल गया है. पिछले सीजन में रितेश देशमुख की होस्टिंग ने हिंदी और मराठी रियलिटी शोज की रेटिंग के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. उनका बेबाक अंदाज, अलग स्टाइल और वीकेंड पर कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाने वाला ‘भाऊचा धक्का’ दर्शकों को खूब पसंद आया था. इसी जबरदस्त रिस्पॉन्स को देखते हुए चैनल ने एक बार फिर रितेश देशमुख को ही बिग बॉस मराठी सीजन 6 शो की कमान सौंपी है.

इस दिन से शुरू होगा नया सीजन

बिग बॉस देखने वाले फैंस के लिए सबसे अच्छी खबर यह है कि शो की प्रीमियर डेट भी सामने आ चुकी है. रितेश देशमुख के इस शो को 11 जनवरी 2026 से ऑन एयर किया जाएगा. रिलीज हुए प्रोमो में रितेश अपने खास स्वैग और अंदाज में नजर आए. ढोल-ताशों के साथ उनकी दमदार एंट्री से यह साफ लग रहा था कि इस बार बिग बॉस हाउस का मुकाबला पहले से भी तगड़ा और एंटरटेनमेंट से भरपूर होने वाला है.

ALSO READ: Gaurav Khanna Reaction: बर्थड पार्टी में तान्या-फरहाना के शामिल न होने पर गौरव ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मुझे फर्क नहीं…

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. एंटरटेनमेंट, हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel