Gaurav Khanna Reaction: सलमान खान के चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 19 ने टीवी पर खूब धमाल मचाया था. शो खत्म होने के बाद भी इसके कंटेस्टेंट्स लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. कोई एक-दूसरे पर आरोप लगा रहा है, तो कोई बिग बॉस के घर के अंदर की बातें शेयर कर रहा है. इसी बीच शो के विनर गौरव खन्ना ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने बर्थडे पर फरहाना भट्ट और तान्या मित्तल के न पहुंचने को लेकर खुलकर बात की.
गौरव खन्ना ने क्या कहा?
टीवी सीरियल अनुपमा में अनुज कपाड़िया के रोल से घर-घर में पहचान बनाने वाले गौरव खन्ना ने 11 दिसंबर को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया. उनकी पार्टी में बिग बॉस 19 के कई कंटेस्टेंट्स शामिल हुए, लेकिन फरहाना भट्ट और तान्या मित्तल नजर नहीं आईं. इस बात पर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बातें होने लगीं. अब गौरव ने इंटरव्यू में इस पर सफाई दी है.
तान्या को लेकर गौरव ने कह दी बड़ी बात
गौरव खन्ना ने बताया कि उन्होंने फरहाना को पर्सनली इनवाइट किया था और फरहाना का मैसेज भी आया था कि स्किन डॉक्टर के साथ अपॉइंटमेंट होने की वजह से वह नहीं आ पाईं. वहीं तान्या को भी इनवाइट किया गया था, लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया. गौरव ने साफ कहा कि उन्हें इन बातों से ज्यादा फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि बिग बॉस सिर्फ एक शो था और लोग बातें बनाते रहेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि वह इतने मैच्योर हैं कि इन चीजों को लेकर कोई इश्यू नहीं बनाते. गौरव की बातों से यह साफ हो गया कि फरहाना और तान्या के साथ उनका कोई मनमुटाव नहीं है, जैसा कि सोशल मीडिया पर कहा जा रहा था.
पार्टी में पहुंचे ये सितारे
गौरव खन्ना की बर्थडे पार्टी में प्रणीत मोरे, मृदुल तिवारी, अभिषेक बजाज, अशनूर कौर, अमाल मलिक, शहबाज बदेशा जैसे कई सितारे शामिल हुए थे. पार्टी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं.

