15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

KBC 17: बिग बी बने ‘अग्निपथ’ के विजय, कांतारा चैप्टर 1 के ऋषभ शेट्टी ने दिया सबसे अलग तोहफा, फैंस बोले- ये एपिसोड तो ब्लॉकबस्टर है

KBC 17: कांतारा चैप्टर 1 की हीरो ऋषभ शेट्टी क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति 17 में आएंगे. शो का प्रोमो सामने आया है, जिसमें एक्टर अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर दिख रहे हैं. वीडियो काफी जबरदस्त है, जिसपर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

Kantara Chapter 1: फिल्म कांतारा चैप्टर 1 का क्रेज सिनेमाघरों में देखने को मिल रहा है. फिल्म ने दर्शकों को दीवाना बना दिया है. सेलेब्स भी फिल्म की तारीफ करते नहीं थक रहे. कई डायरेक्टर्स ने फिल्म के लिए पोस्ट भी लिखा और पूरी टीम की तारीफ की. मूवी में शानदार वीएफएक्स और जबरदस्त स्टोरी ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. अब एक्टर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति 17 में नजर आएंगे. शो का प्रोमो सामने आया है, जिसमें ऋषभ बिग बी को एक खास तोहफा देते नजर आए.

ऋषभ शेट्टी ने अमिताभ बच्चन ने दिया ये खास गिफ्ट

कौन बनेगा करोड़पति 17 का प्रोमो कांतारा चैप्टर 1 के ऋषभ शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में एक्टर अमिताभ बच्चन को वेष्टि (तमिलनाडु में धोती) देते दिख रहे हैं. इसपर बिग बी कहते हैं, सर, मैं जरूर इसे पहनूंगा. इसे पहनने के लिए सीखना होगा, वरना इधर खिसक जाए तो मामला इंटरनेशनल हो जाता है. ये सुनकर ऋषभ हंसने लगते हैं. वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इसपर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)

अमिताभ बच्चन ने ऋषभ शेट्टी से मांगे इतने लाख रुपये

कौन बनेगा करोड़पति 17 का एक और प्रोमो सामने आया है. इसमें ऋषभ शेट्टी, बिग बी से कहते हैं कि सर आपका अग्निपथ का एक डायलॉग है, वह सुनने की इच्छा है. इसके बाद बिग बी अग्निपथ स्टाइल में कहते हैं, ‘ऋषभ साहब, 11वां प्रश्न तुम्हारे स्क्रीन पर अभी लाता है देखो. 7 लाख 50 हजार मिलेगा, हमसे 50 हजार तुम्हारा, 7 लाख हमारा.’ वीडियो पर रिएक्ट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ये एपिसोड मजेदार होगा. एक यूजर ने लिखा, बिग बी ने गजब बोला. एक यूजर ने लिखा, बॉलीवुड में भी कांतारा चैप्टर 1 का जादू चल गया. एक यूजर ने लिखा, ये एपिसोड तो ब्लॉकबस्टर है.

कौन बनेगा करोड़पति सीजन 17 को कौन होस्ट करता है ?

कौन बनेगा करोड़पति सीजन 17 को बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन होस्ट करते हैं.

2025 में कौन बनेगा करोड़पति का कौन सा सीजन है?

अमिताभ बच्चन कौन बनेगा करोड़पति के 17वें सीजन को होस्ट करते हैं, जो 11 अगस्त 2025 को शुरू हुआ था.

कौन बनेगा करोड़पति 17 में ऋषभ शेट्टी आएंगे?

जी हां, कौन बनेगा करोड़पति 17 में ऋषभ शेट्टी आएंगे. चैनल ने प्रोमो भी शेयर कर दिया है.

यह भी पढ़ें- Kantara Chapter 1 के ऋषभ शेट्टी फिर बनाएंगे इतिहास, आने वाली हैं 3 जबरदस्त फिल्में, देखिए लिस्ट

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel