Kaun Banega Crorepati 14: सोनी चैनल पर आने वाला अमिताभ बच्चन का क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati 14) एक लोकप्रिय शो है. लेटेस्ट एपिसोड में हॉटसीट पर करण इंद्रसिंह ठाकोर नजर आए थे. करण ने अपने ज्ञान के बल पर 50 लाख जीत लिए. 75 लाख के सवाल पर करण ने गेम छोड़ दिया. चलिए बताते है आपको वो कौन सा सवाल था.
‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ में करण इंद्रसिंह ठाकोर
‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ में करण इंद्रसिंह ठाकोर ने 50 लाख रुपए जीते. लेकिन 75 लाख के सवाल पर उन्होंने गेम छोड़ दिया. 50 लाख के लिए सवाल था- प्रसिद्ध डिजाइनर्स चार्ल्सऔर रे ईम्स ने भारत को अपनी यात्रा के बाद किस दैनिक वस्तु का वर्णन 'द ग्रेटेस्ट, द मोस्ट ब्यूटीफुल' के रूप में किया गया था? इसका सही आंसर है- लोटा
75 लाख का सवाल
75 लाख के सवाल पर करण ने गेम क्विट कर दिया. ये सवाल था- इनमें से किसे उनके काम के लिए नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया था, जो बाद में गलत साबित हुआ? ऑप्शन है-
A. ओसवल्ड एवरी
B. जोसाया डब्लू गिब्स
C. गिल्बर्ट एन लुईस
D. जोहानेस फिबिगर
इसका सही जवाब है- जोहानेस फिबिगर
बिग बी बोले- मान गए आपके ज्ञान को
करण इंद्रसिंह ठाकोर का एक वीडियो सोनी टीवी ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था. करण एक मैकेनिकल इंजीनियर के साथ-साथ वो किसान भी है. वो कौन बनेगा करोड़पति 14 में अपनी पत्नी के साथ आए थे. करण वीडियो में कहते दिख रहे है वो पूरी जिंदगी किसान रहेंगे. वीडियो में वो फटाफट हर सवाल का जवाब देते दिखे. उनका ज्ञान देखकर बिग बी बोलते है, मान गए आपके ज्ञान को.
अमिताभ बच्चन ने बृहस्पतिवार को कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को श्रद्धांजलि दी. बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा, एक और साथी, मित्र व रचनात्मक कलाकार हमें छोड़कर चला गया. अचानक बीमारी आई और वह समय से पहले चले गए. वह अब स्वर्ग से मुस्कुराते रहेंगे और भगवान को भी हंसाते रहेंगे.