9.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kantara Chapter 1 की शूटिंग पर लगी रोक, कर्नाटक के कोल्लूर में हुई दुखद घटना, जानें पूरी बात

Kantara Chapter 1: ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कंटारा चैप्टर 1', 2 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. 5 महीने पहले ही फिल्म के ट्रेलर को जारी कर दिया गया था, जिसे दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. हालांकि एक दुखद खबर सामने आ रही है कि फिल्म की शूटिंग को अभी रोक दिया गया है.

Kantara Chapter 1: ऋषभ शेट्टी अभिनीत फिल्म ‘कंटारा चैप्टर 1’ का ट्रेलर 5 महीने पहले ही रिलीज किया गया था. यह फिल्म 2 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है. फिल्म का ट्रेलर बहुत ही जबरदस्त और एक्शन से भरा हुआ है. हालांकि फिल्म के शूटिंग के दौरान एक दुखद घटना घटी, जिसके बाद अभी शूटिंग को रोक दिया गया है. कर्नाटक के कोल्लूर में फिल्म निर्माण के समय एक जूनियर कलाकार एमएफ कपिल डुब गए. इंडिया टुडे के रिपोर्ट्स के अनुसार, मंगलवार को यह घटना सेट पर हुई, जिसके बाद शूटिंग रुक गई और सभी इस घटना से बहुत दुखी हो गए है.

नदी में मिला जूनियर एक्टर का शव

रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्टर कपिल केरल के उभरते सितारों में से एक थे. शूटिंग के दौरान ब्रेक लेकर वह कोल्लूर के सौपर्णिका नदी में तैरने चले गए थे. वह मौजूद लोगों ने कहा कि पानी का बहाव काफी तेज था, जिस कारण कपिल बह गए. इसके बाद अग्निशमन विभाग और वहां के अधिकारियों ने कपिल की खोज शुरू कर दी, लेकिन शाम के समय नदी में उनका शव बरामद हुआ. पुलिस ने इस मामले को दर्ज कर लिया है, हालांकि दुर्घटना के पीछे की सही वजह की जांच कर पता लगाया जा रहा है.

थिएटर के बाद किस ओटीटी पर रिलीज होगी फिल्म?

आपको बता दें, यह फिल्म एक पीरियड फैंटेसी एक्शन फिल्म है, जो 2022 की फिल्म कंटारा का सीक्वल है. फिल्म की कहानी वनवासी कदंब राजवंश के समय की है, जिसमें ऋषभ शेट्टी एक भूमिका निभा रहे है. फिल्म के निर्देशन, लेखन और अभिनय तीनों ही ऋषभ संभाल रहे है और होम्ब्ले फिल्म्स इसका निर्माण कर रहे है. फिल्म में ऋषभ एक नागा साधु का किरदार में नजर आने वाले है. कन्नड़ भाषा की फिल्म को हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और इंग्लिश में भी डब किया जायेगा. सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद इसे आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते है.

ये भी पढ़ें: Gram Chikitsalay के विनय पाठक पर लगे साहित्यिक चोरी के आरोप, कोलकाता के निर्माता ने तोड़ी चुप्पी

Shreya Sharma
Shreya Sharma
मैं श्रेया शर्मा, पिछले 8 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel