13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kannappa Box Office Collection Day 4: प्रभास-अक्षय की मौजूदगी के बावजूद चौथे दिन गिरा कलेक्शन? जानें अबतक का रिपोर्ट

Kannappa Box Office Collection Day 4: विष्णु मांचू की पौराणिक फिल्म ‘कन्नप्पा’ ने चौथे दिन ठीक-ठाक शुरुआत की. इसी के साथ अब तक फिल्म ने कुल 23.1 करोड़ का कलेक्शन किया है. प्रभास और अक्षय कुमार जैसे सुपरस्टार्स के कैमियो से सजी यह फिल्म दर्शकों को कितना लुभा पाई, जानें बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट.

Kannappa Box Office Collection Day 4: विष्णु मांचू की ड्रीम प्रोजेक्ट ‘कन्नप्पा’ 27 जून, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और शुरुआती दो दिनों में ही इस पौराणिक एक्शन ड्रामा ने अच्छी ओपनिंग दर्ज की थी. फिल्म में प्रभास, अक्षय कुमार, मोहनलाल और काजल अग्रवाल जैसे दिग्गज सितारों की कैमियो भूमिकाएं दर्शकों के बीच खास चर्चा का विषय बनी हुई हैं. हालांकि चौथे दिन फिल्म की कमाई भी जारी कर दिए गए, अब इससे यह सवाल उठने लगे हैं कि क्या यह फिल्म लंबी रेस की घोड़ी साबित हो पाएगी या नहीं.

चौथे दिन सिर्फ कितने करोड़ की कमाई?

बॉक्स ऑफिस ट्रैकिंग वेबसाइट Sacnilk की शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, कन्नप्पा ने चौथे दिन यानी सोमवार को महज 0.1 करोड़ की कमाई की. हालांकि, यह आंकड़े दिनल नहीं हैं और इनमें शाम तक बड़ा बदलाव हो सकता है. इससे पहले यह फिल्म पहले तीन दिनों में क्रमशः 9.35 करोड़, 6.84 करोड़ और 7.25 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी थी. कुल मिलाकर, फिल्म ने 4 दिनों में 23.1 करोड़ की कमाई कर ली है.

अब तक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Kannappa Box Office Collection Day 1: 9.35 करोड़
Kannappa Box Office Collection Day 2: 6.84 करोड़
Kannappa Box Office Collection Day 3: 7.25 करोड़
Kannappa Box Office Collection Day 4: 0.1 करोड़

कुल कमाई (4 दिन)- 23.1 करोड़

क्या कहता है फिल्म का क्रेज?

कन्नप्पा एक पौराणिक एक्शन ड्रामा है जो शिव भक्त ‘कन्नप्पा’ की कहानी को दर्शाता है. यह फिल्म दर्शकों के लिए एक आध्यात्मिक और विजुअल अनुभव लेकर आई है. पहले हफ्ते में ही यह फिल्म कई मायनों में सफल होती दिखी, लेकिन फिल्म को टिके रहने के लिए वर्ड ऑफ माउथ पर ज्यादा निर्भर रहना पड़ेगा.

फिल्म की स्टारकास्ट और डायरेक्शन

फिल्म का निर्देशन मुकेश कुमार सिंह ने किया है, जबकि इसे विष्णु मांचू और मोहन बाबू ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. फिल्म में विष्णु के साथ-साथ मोहनलाल, अक्षय कुमार, काजल अग्रवाल, सरथकुमार, ब्रह्मानंदम, अर्पित रांका, और कई अन्य अहम कलाकार शामिल हैं.

यह भी पढ़े: Kannappa Box Office Collection Day 3: कन्नप्पा तीसरे दिन ब्लॉकबस्टर हुई या फुस्स, कमाई चौंका देगी

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel