13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Javed Akhtar Defamation Case: कंगना रनौत 4 जुलाई को मुंबई कोर्ट में होंगी पेश, जानें क्या है पूरा मामला

Javed Akhtar Defamation Case: जावेद अख्तर मानहानि केस में कंगना रनौत की मुसीबतें एक बार फिर से बढ़ती हुई दिख रही है. इस मामले में एक्ट्रेस को मुंबई कोर्ट में 4 जुलाई को पेश होना है.

Javed Akhtar Defamation Case: बॉलीवुड की पंगा गर्ल कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपनी बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती है. एक्ट्रेस अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में बनी रहती है. अब अदाकारा जावेद अख्तर मानहानि केस को लेकर चर्चा में है. दरअसल कंगना रनौत ने हाल ही में अंधेरी मजिस्ट्रेट कोर्ट के समक्ष जावेद अख्तर की याचिका की सुनवाई में पेश होने से छूट मांगी थी.

4 जुलाई को मुंबई कोर्ट में पेश होंगी कंगना

जिसके बाद जावेद अख्तर के वकील जय भारद्वाज ने आग्रह किया कि बॉलीवुड अभिनेत्री के खिलाफ कई मौकों पर अदालत में पेश नहीं होने के लिए गैर-जमानती वारंट जारी किया जाए. हालांकि, उनके वकील रिजवान सिद्दीकी अभिनेत्री के लिए पेश हुए और कथित तौर पर कहा कि वह 4 जुलाई को अदालत में पेश होंगी. मामले की सुनवाई अब 4 जुलाई को शाम 4 बजे होगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंगना ने यह भी मांग की है कि जब मजिस्ट्रेट उनका बयान दर्ज करें तो कोई मीडिया मौजूद न हो.

ये है पूरा मामला

यह मामला 2020 का है, जब जावेद अख्तर ने कंगना के खिलाफ मानहानि की शिकायत दर्ज कराई थी. जून 2020 में सुशांत सिंह राजपूत के असामयिक निधन के बाद, कंगना रनौत ने कथित तौर पर एक इंटरव्यू में कहा था कि प्रसिद्ध गीतकार बॉलीवुड के “आत्मघाती गिरोह” से ताल्लुक रखते हैं, जिन्होंने उनके जैसे “बाहरी लोगों” को अपना जीवन समाप्त करने के लिए प्रेरित किया था. इसके तुरंत बाद, जावेद अख्तर ने मजिस्ट्रेट कोर्ट में कंगना के खिलाफ मानहानि की शिकायत दर्ज कराई. कंगना ने भी अख्तर के खिलाफ जबरन वसूली की नई शिकायत दर्ज कराई है, जिस पर कोर्ट कंगना रनौत के कोर्ट में पेश होने और अपना बयान देने के बाद ही सुनवाई करेगी.

Also Read: Jugjugg Jeeyo BO Collection Day 4: वरुण धवण की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पड़ी सुस्त, चौथे दिन इतनी कमाई
इन फिल्मों में दिखेंगी कंगना

वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना रनौत बीते दिनों फिल्म धाकड़ में दिखाई दी थी. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. अब एक्ट्रेस फिल्म तेजस में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में वह इंडियन एयरफोर्स ऑफिसर की भूमिका में दिखाई देंगी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel