22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Justin Bieber की पत्नी हैली बीबर ने दिया ‘बेबी बॉय’ को जन्म, इंस्टाग्राम पर नाम और तस्वीर के साथ की अनाउंसमेंट

Justin Bieber और हेली बीबर ने अपने पहले बच्चे का स्वागत शनिवार की सुबह को किया. इसकी जानकारी खुद सिंगर ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए दी. साथ ही उन्होंने बेबी बीबर के नाम का भी खुलासा किया.

Justin Bieber और उनकी पत्नी हैली बीबर ने अपने शादीशुदा जिंदगी के अगले पड़ाव पर कदम रखा है. आज वह पति-पत्नी के साथ साथ मां-बाप भी बन गए हैं. जी हां, हॉलीवुड के इस मशहूर कपल ने शादी के 6 साल बाद अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है. इसकी जानकारी खुद जस्टिन बीबर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर करते हुए दी है.

जस्टिन बीबर के शेयर किए गए इस पोस्ट में उनके बच्चे के नन्हे पैर की तस्वीर है, जिन्हें पत्नी हैली बीबर ने पकड़ा हुआ है. इस प्यारी सी तस्वीर के नीचे जस्टिन बीबर ने अपने बेबी बीबर का नाम अनाउंस करते हुए कैप्शन भी लिखा है. ऐसे में आइए जानते हैं कि बेबी बीबर का नाम क्या है.

जस्टिन ने बेबी बीबर के नाम का किया खुलासा

जस्टिन बीबर एक मशहूर पॉपस्टार हैं और उनकी पत्नी हैली बीबर एक मॉडल है. इन दोनों की शादी को पूरे 6 साल हो गए हैं. जस्टिन और हैली ने 10 मई को 6 मंथ्स प्रेगनेंसी की अनाउंसमेंट की थी, जिसके बाद अब फाइनली कपल ने अपने बेबी बॉय का वेलकम शनिवार की सुबह को किया. इसकी खुशी जाहिर करते हुए जस्टिस ने इंस्टाग्राम पर बेबी बीबर के पैर की झलक दिखाई और कैप्शन लिखा, “घर में स्वागत है, जैक ब्लूज बीबर.”

Also Read: Justin Bieber संग तलाक की खबरों पर पत्नी हैली बीबर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- लोगों ने मुझे पहले दिन से…

Also Read: Adbhut Trailer Release: “सच विश्वास से परे है”, डिटेक्टिव बन सच्चाई का पर्दाफाश करेंगे Nawazuddin Siddiqui

काइली जेनर ने दी बधाई

जस्टिन बीबर के इंस्टाग्राम पर बेबी की तस्वीर पोस्ट करने के बाद कई सेलिब्रिटीज ने भी उन्हें बधाई दी. जिसमें से एक काइली जेनर भी हैं. उन्होंने पोस्ट के नीचे कमेंट करते हुए लिखा, “मैं इस छोटे से पर को संभाल नहीं सकती, जैक ब्लूज.” इसके अलावा म्यूजिक डायरेक्टर अलफ्रेडो फ्लोरिस्ट और म्यूजिशियन हर्ब ने भी पोस्ट पर कमेंट करते हुए कपल को बधाई दी.

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel