16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Justin Bieber संग तलाक की खबरों पर पत्नी हैली बीबर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- लोगों ने मुझे पहले दिन से…

Justin Bieber और उनकी पत्नी हैली के तलाक की अफवाहों पर मॉडल हैली बीबर ने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने यह भी बताया कि आखिर छह महीने बाद उन्होंने प्रेगनेंसी की अनाउंसमेंट क्यों की थी.

Justin Bieber: जस्टिन बीबर और उनकी पत्नी हैली बीबर के तलाक की अफवाह पर हैली ने आखिरकार चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने बताया कि उनके और जस्टिन के रिश्ते की आलोचना पर उन्हें काफी दुख पहुंचा है. हालांकि, उन्होंने इसे दिखाने की कोशिश नहीं की कि उन्हें इस बात से कोई परेशानी हुई है.

जस्टिन से तलाक पर हैली ने क्या कहा?

हैली बीबर कहा कि, “लोगों ने मुझे पहले दिन से ही मेरे रिश्ते के बारे में बहुत बुरा महसूस कराया है. ओह, वे अलग हो रहे हैं. वे एक-दूसरे से नफरत करते हैं. वे तलाक ले रहे हैं.’ ऐसा लगता है कि लोग यह विश्वास नहीं करना चाहते कि हम खुश हैं. मैं ऐसा व्यवहार करने की कोशिश करती थी कि इससे दर्द कम होता जा रहा है. मैंने यह सोचने की कोशिश की है कि एक वक्त के बाद आपको इसकी आदत हो जाती है, कि यही कहा जाएगा और लोग ऐसे ही होंगे. लेकिन मुझे एहसास हुआ कि इससे सच में कभी भी कम दर्द नहीं होता है.”

Also Read जल्द ही पिता बनने वाले हैं Justin Bieber, प्रेग्नेंट हैं पत्नी हैली बीबर, फैंस दे रहे बधाई

Also Read Justin Bieber के फैन्स के लिए Vespa लायी 6.5 लाख का स्कूटर, जानें खूबियां

6 महीने बाद प्रेगनेंसी की घोषणा के पीछे की वजह

दरअसल, इस साल 2024 की शुरुआत में, हर जगह यह चर्चा तेज हो गई थी की जस्टिन और हैली मुश्किल वक्त से गुजर रहे हैं. वहीं, मई में मॉडल हैली बीबर और जस्टिन ने इस बात की अनाउंसमेंट की थी कि जल्द ही वह अपने पहले बच्चे का वेलकम करेंगे. हैली ने इस बात का भी खुलासा किया कि प्रेगनेंसी को छह महीने तक लोगों की नजरों से दूर रखने का उनका फैसला उनके ‘स्मॉल साइज’ आकार की वजह से था.

हैली ने बताया कि उनके छह महीने बाद प्रेगनेंसी की घोषणा करने के पीछे की वजह उनका छोटा पेट था. दरअसल, छह महीने तक उनका पेट उस आकार में नहीं था. इस वजह से वह अब तक इसे छुपा रहीं थी और अंत तक छुपाना चाहती थी लेकिन अपने फ्रीडम के लिए उन्हें बताना पड़ा.

Entertainment Trending Videos

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel